• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gujrat Plane Crash: टेक ऑफ करते ही विमान क्रेश, पायलट की मौत ! गुजरात के अमरेली में हादसा

गुजरात के अमरेली में ट्रेनी प्लेन क्रेश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई, पायलट की मौत हो गई।
featured-img

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली में प्लेन क्रेश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह निजी कंपनी का ट्रेनी प्लेन बताया जा रहा है। (Gujarat Plane Crash) जिसमें अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई और कुछ ही पल में विमान टुकड़ों में तब्दील हो गया। विमान क्रेश होने की सूचना पर फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाई। विमान क्रेश होने के पीछे क्या कारण रहे? इस बात की जांच की जा रही है।

ट्रेनी प्लेन क्रेश होने से पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली में ट्रेनी प्लेन क्रेश हो जाने से पायलट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन ने अमरेली स्थित हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके बाद यह क्रेश हो गया। जिसमें पायलट अनिकेत की मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि पायलट अनिकेत ने इससे पहले भी चार बार उड़ान भरी और सफलतापूर्वक लैंड किया। मगर जब पांचवी बार उड़ान भरी तो प्लेन क्रेश हो गया। प्लेन में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जिससे पायलट को बचाने का भी मौका नहीं मिला।

Gujarat Plane Crash

तेज धमाके के साथ विमान में लगी आग

प्लेन क्रेश होने की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई। इसके बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेनी प्लेन चार बार सफलतापूर्वक उड़ान के बाद पांचवीं बार कैसे क्रेश हुआ? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्लेन क्रेश होने के कारणों की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि विमान किन कारणों से क्रेश हुआ। इधर, इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

विमान क्रेश होने के कारणों की जांच जारी

सौराष्ट्र के जामनगर में भी एक दिन पहले ही एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया था, जिसके चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इससे पहले एयरफोर्स का जगुआर विमान भी हादसे का शिकार हो गया। अब अमरेली में निजी विमान के क्रैश होने की घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच के लिए तकनीकी एक्सपर्ट को बुलाया गया है। जिससे विमान क्रेश होने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: चीन का Boeing को झटका, भारत के लिए बन सकता है मौका! एयर इंडिया कर सकती है बड़ी डील

यह भी पढ़ें: अब Instagram पर नहीं छिपा सकेंगे उम्र! बच्चों की सेफ्टी के लिए Meta का स्मार्ट AI एक्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज