नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दूल्हे की जल्दबाजी ने किया खेल खराब, वरमाला संग जमीन पर गिरा ड्रोन, वीडियो वायरल

शादी में जयमाला की रस्म के दौरान ड्रोन से वरमाला लाने की प्लानिंग फेल हो गई। दूल्हे ने जल्दबाजी में माला खींची और ड्रोन ज़मीन पर गिर पड़ा! वीडियो वायरल, लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन।
09:48 PM Mar 23, 2025 IST | Girijansh Gopalan

शादी-ब्याह में अब हाई-टेक जमाने के रंग दिखने लगे हैं। हर रस्म को और भी भव्य बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है ड्रोन का इस्तेमाल, जो आजकल शादियों में खूब देखने को मिलता है। लेकिन, कई बार यह हाई-टेक व्यवस्था गड़बड़ी भी कर देती है और ऐसा ही एक मजेदार वाकया इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं और दूल्हे की जल्दबाजी पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

ड्रोन से वरमाला, लेकिन दूल्हे ने कर दी गड़बड़

वीडियो में दिख रहा है कि जयमाला की रस्म चल रही है। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और वरमाला देने के लिए एक ड्रोन उड़ता हुआ आता है। यह नजारा बड़ा ही भव्य लग रहा होता है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि शादी का माहौल हैरान करने वाला बन जाता है। जैसे ही ड्रोन दूल्हे के पास वरमाला लेकर पहुंचता है, दूल्हा थोड़ा अधीर हो जाता है। बिना इंतजार किए वह माला को तेजी से खींच लेता है और इसी जल्दबाजी में ड्रोन भी माला के साथ सीधे जमीन पर गिर पड़ता है। यह देख शादी में आए मेहमान हक्के-बक्के रह जाते हैं और कुछ सेकंड के लिए माहौल अजीब हो जाता है।

कैमरे में कैद हुआ अनोखा नजारा, इंटरनेट पर मचाई धूम

यह मजेदार घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर ‘ravi_arya_88’ नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

लोगों ने लिए मजे, दूल्हे को बताया ‘सब्र नहीं होता भाई’

वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई इतनी भी क्या जल्दी थी, ड्रोन तो आ ही रहा था!" वहीं, एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "ये होता है जब जल्दबाजी में कोई काम करते हैं!" एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह दिया, "लगता है कैमरामैन की गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा होगा!"

ड्रोन शादियों का बना स्टाइल स्टेटमेंट, लेकिन लापरवाही पड़ सकती है भारी

आजकल शादियों में ड्रोन कैमरा और ड्रोन वरमाला जैसी चीजें ट्रेंड बन गई हैं। यह शादी को हाई-फाई लुक देते हैं, लेकिन ज़रा सी लापरवाही से पूरा माहौल खराब भी हो सकता है। इस वीडियो ने दिखा दिया कि कभी-कभी ज्यादा उत्साह भी नुकसान कर सकता है। इसलिए अगली बार अगर आपकी शादी में भी ड्रोन इस्तेमाल हो रहा है, तो थोड़ा सब्र रखें और टेक्नोलॉजी को अपना काम करने दें!

ये भी पढ़ें:पहाड़ दिखाकर सालाना लाखों रुपए कमाता है ये शख्स, जानें कैसे करता है कमाई?

Tags :
drone camera weddingfunny wedding momentsgroom drone garland failgroom mistakesIndian wedding trendsmarriage viral newssocial media viral videosviral wedding videowedding drone gone wrongwedding failsड्रोन कैमरा शादीदूल्हे की गलतियाँदूल्हे के ड्रोन से माला पहनाने में विफलताभारतीय शादी के रुझानमजेदार शादी के पलवायरल शादी का वीडियोशादी का ड्रोन गलत हो गयाशादी की वायरल खबरेंशादी विफलसोशल मीडिया वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article