• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोना बना इतिहास, 24 कैरेट ने पार किया ₹1 लाख का आंकड़ा, निवेशकों में मचा हलचल

मुंबई में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया, 24 कैरेट सोना ₹1 लाख के पार पहुंचा, निवेशकों में उत्साह
featured-img

Gold Price Hike India: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जवेरी बाजार में सोने की कीमतों ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,000 रुपये तक पहुंच गई है। यह भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है। (Gold Price Hike India) विशेषज्ञों के अनुसार, यह उछाल मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी के कारण आया है। अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं, डॉलर में कमजोरी, तथा मध्य-पूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित किया है।

निवेश में वायदा बाजार से मिलती पूरी राशि

निवेशक आभूषण के साथ गोल्ड बांड एवं शेयर बाजार के एमसीएक्स पर भी सौदा करते हैं। शेयर बाजार के वायदा कारोबार में सौ प्रतिशत राशि निवेशक को मिल जाते हैं। आभूषण में की स्थिति में मेकिंग चार्ज काट लिया जाता है। हालांकि, आभूषण का एक अलग ही क्रेज है। इसमें लोग इसका उपयोग के बाद पूरी कीमत वसूल कर, दूसरा आभूषण प्राप्त कर लेते हैं।

आम लोगों पर असर

जहां निवेशकों के लिए यह खबर मुनाफे की हो सकती है, वहीं आम ग्राहकों के लिए सोना अब और महंगा हो गया है। विशेषकर, शादी-ब्याह के सीजन में यह वृद्धि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जवेरी बाजार में सालों से व्यापार कर रहे सोने के व्यापारियों का कहना है कि नए जेवरात बनाने की मांग घट चुकी है लोग अपना पुराना सोना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे है।

आखिर क्यों बढ़ रही सोने की कीमत

यहां ये जान लेना जरूरी है कि आखिर सोने की कीमतें इस तेज रफ्तार के साथ क्यों बढ़ रही हैं? तो बता दें कि किसी भी अनिश्चितता या भू-राजनीतिक जोखिमों, व्यापार तनाव या आपदा के समय में सोना निवेश का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। फिलहाल, भी ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) के चलते अमेरिका और चीन आमने-सामने हैं। इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजार में उथल-पुथल मची है। मंहगाई को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका डॉलर भी बुलंदियों पर पहुंचने के बाद लगातार फिसलता जा रहा है। इसका असर Gold Rate में बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 

वेटिकन से दुखद खबर, पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जेडी वेंस ने अक्षरधाम मंदिर में परिवार के साथ बिताए खास पल, मंदिर की आभा देख हुए मंत्रमुग्ध

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज