नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कर्नाटक के पूर्व DGP की खौफनाक हत्या, शरीर पर मिले चाकू के वार, जांच में चौंकाने वाले सुराग

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की चाकू से हत्या, पत्नी-बेटी से पूछताछ, हत्या की वजह ने चौंकाया
09:55 AM Apr 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Former Karnataka DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की लाश उनके घर पर मिली। रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में वे मृत पाए गए। शव पर चोटों के निशान होने के कारण यह संदेह है उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि 68 साल के प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। (Former Karnataka DGP Murder)प्रकाश का शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।

'मामला आंतरिक हो सकता है

घटना के संबंध में बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कुमार ने बताया कि "रविवार दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई। मृतक के भाई इंजीनियर प्रकाश गुप्ता दिल्ली में एक निजी कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत थे। वह भी रिटायर कर गए हैं। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े भैया के हत्या की खबर मिली है. मैं भी काफी हैरत में हूं।

 

प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। प्रकाश को एक मार्च 2015 को कर्नाटक का डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें:  Char Dham Yatra 2025: इस दिन से खुलेंगे चारों धाम के कपाट, जानें सुबह-शाम दर्शन का समय

 

यह भी पढ़ें:  वक्फ कानून सिर्फ शुरुआत थी? BJP का वीडियो वार, लिखा…‘अब Uniform Civil Code की बारी है’

Tags :
Breaking News KarnatakaDGP Murder InvestigationDGP Om Prakash NewsFormer DGP Killed IndiaFormer Karnataka DGP KilledFormer Karnataka DGP MurderHigh Profile Murder CaseKarnataka Crime NewsKarnataka DGP MurderKarnataka Police MurderKnife Attack on DGPOm Prakash Death MysteryOm Prakash Murder CasePolice Officer Murder IndiaWife Daughter Interrogationओम प्रकाश मर्डर केसओम प्रकाश हत्या जांचकर्नाटक क्राइम न्यूजकर्नाटक डीजीपी हत्यापुलिस अधिकारी की हत्यापूर्व डीजीपी की हत्याहाई प्रोफाइल मर्डर केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article