• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कर्नाटक के पूर्व DGP की खौफनाक हत्या, शरीर पर मिले चाकू के वार, जांच में चौंकाने वाले सुराग

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की चाकू से हत्या, पत्नी-बेटी से पूछताछ, हत्या की वजह ने चौंकाया
featured-img

Former Karnataka DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की लाश उनके घर पर मिली। रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में वे मृत पाए गए। शव पर चोटों के निशान होने के कारण यह संदेह है उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि 68 साल के प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। (Former Karnataka DGP Murder)प्रकाश का शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।

'मामला आंतरिक हो सकता है

घटना के संबंध में बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कुमार ने बताया कि "रविवार दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई। मृतक के भाई इंजीनियर प्रकाश गुप्ता दिल्ली में एक निजी कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत थे। वह भी रिटायर कर गए हैं। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े भैया के हत्या की खबर मिली है. मैं भी काफी हैरत में हूं।

प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। प्रकाश को एक मार्च 2015 को कर्नाटक का डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: इस दिन से खुलेंगे चारों धाम के कपाट, जानें सुबह-शाम दर्शन का समय

यह भी पढ़ें:  वक्फ कानून सिर्फ शुरुआत थी? BJP का वीडियो वार, लिखा…‘अब Uniform Civil Code की बारी है’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज