नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बागेश्वर धाम से हिंदू गांव की शुरुआत! धीरेंद्र शास्त्री ने रखी आधारशिला, देशभर में मचा बवाल!

देश का पहला हिंदू गांव बनाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र..
08:48 AM Apr 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

First Hindu Village in India: देश का पहला हिंदू गांव बनाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अनूठे गांव के आधारशिला रखी है। यह "हिंदू ग्राम" अगले दो वर्षों में पूरी तरह से विकसित हो जाएगा। (First Hindu Village in India) योजना के तहत इसमें करीब एक हजार हिंदू परिवारों को बसाया जाएगा। इस परियोजना को धार्मिक...सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से एक नई पहल माना जा रहा है।

बागेश्वर धाम में बस रहा है देश का पहला हिंदूग्राम...

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू ग्राम बसाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की ओर से सनातन धर्म प्रेमियों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी... जिससे वह अपने घर बना सकेंगे। इस परियोजना के पहले पहले ही दिन दो परिवारों को यहां बचाने के औपचारिक सहमति दी और कागजी प्रकिया पूरी की है। इसके अलावा करीब 50 अन्य लोगों को यहां घर बनाने की इच्छा जताई है।

गांव सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में करेगा मदद

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि यह गांव सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू संस्कृति के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में मदद करेगा।

बागेश्वर धाम में बनने वाला यह हिंदू ग्राम धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र होगा। यहां मंदिर, गौशाला, यज्ञशाला और संस्कृत विद्यालय जैसी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास का अवसर मिलेगा।

स्थानीय प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि यह गांव क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यही नहीं इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बागेश्वर धाम में बनने वाला यह हिंदू ग्राम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक भी बनेगा। यह पहल देश में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें:

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

 

Lalu Yadav: लालू यादव की सेहत अब कैसी ? दिल्ली AIIMS में ऑपरेशन के बाद आया ताजा अपडेट

Tags :
Bageshwar Dham Hindu VillageBageshwar Dham NewsDhirendra Krishna ShastriFirst Hindu Village in IndiaHindu Cultural VillageHindu Gram YojanaMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news headlinesMadhya pradesh news todaySanatan Dharma PromotionSpiritual Village Indiaधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छोटा भाईपहला हिंदू गांवबागेश्वर धामबागेश्वर धाम जनसेवा समितिबागेश्वर धाम परियोजनाभारत में पहला हिंदू गांवमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश न्यूज़सनातन धर्मसनातन धर्म गांवसनातन संस्कृतिहिंदू ग्राम योजना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article