नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

संजय निरुपम ने संजय राउत को 'महामूर्ख' कहा, शिंदे को 'बलि का बकरा' कहे जाने पर भड़के, जाने क्या है मामला!

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, संजय राउत द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को "बलि का बकरा" कहे...
04:20 PM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Eknath Shinde vs Sanjay Raut: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत पर तीखा हमला बोला है। (Eknath Shinde vs Sanjay Raut) दरअसल, संजय राउत द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को "बलि का बकरा" कहे जाने पर संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

"शिंदे शेर हैं, बकरा नहीं" 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निरुपम ने कहा, "संजय राउत बार-बार एकनाथ शिंदे को बलि का बकरा बताते हैं, लेकिन मैं साफ कर दूं कि शिंदे बकरा नहीं, शेर हैं। उन्होंने शिवसेना को बचाया है, न कि किसी के सामने झुके हैं। त्योहारों और शब्दों को लेकर राउत पर तंज। निरुपम ने संजय राउत की भाषा को लेकर भी तंज कसते हुए कहा, "जब से संजय राउत उन लोगों के साथ त्योहार मनाने लगे हैं जो बकरा ईद मनाते हैं, उनकी भाषा भी वैसी हो गई है। लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि महाराष्ट्र की असली ताकत शेर में है, बकरे में नहीं।

"गौमांस खाने वालों के साथ खड़े हैं"

निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट पर आरोप लगाया कि वे बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों से भटक गए हैं।  उन्होंने कहा, "जिस शिवसेना को बाला साहेब ने खड़ा किया, उसे कांग्रेस के पास बेच दिया गया। लेकिन एकनाथ शिंदे ने उसी शिवसेना की पहचान को बचाया है। वहीं दूसरी तरफ, आप लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो गौमांस खाते हैं, और फिर हमें आदर्शों की नसीहत देते हैं। ये दोहरी मानसिकता है।

"सरकार गिरने की बातें झूठी साबित हुईं"

निरुपम ने आगे कहा, "2022 से संजय राउत हर महीने कह रहे थे कि सरकार गिर जाएगी, लेकिन सरकार न सिर्फ टिकी रही, बल्कि दोबारा जीतकर भी आई।  यह जनता के समर्थन का सबूत है। " "हम खरीद-फरोख्त में नहीं, सकारात्मक राजनीति में यकीन रखते हैं" विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर जवाब देते हुए संजय निरुपम बोले, "हम पर जो आरोप लगाए गए, वो झूठे हैं।  हमारे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) की 20% स्ट्राइक रेट रही है। जनता ने बता दिया है कि गद्दारी किसने की है। निरुपम ने राउत पर निशाना साधते हुए कहा, "जो झूठ फैलाता है, वो झूठी खबरों का सरदार बन जाता है। संजय राउत महाराष्ट्र के 'महामूर्ख' हैं। अगर चाहो तो मैं इसका सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट वर्जन भी बना सकता हूं या इसे न्यूज एंकर स्टाइल में स्क्रिप्ट कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में दंगा या डिजाइन? क्या वाकई बंगाल को ‘बांग्लादेश’ बनाने की चल रही है साजिश ?

यह भी पढ़ें: Sambhal: संभल में नया विवाद ! जामा मस्जिद के बाद अब जनेटा शरीफ दरगाह की जांच

Tags :
Balika Bakra Remarkeknath shindeEknath Shinde vs Sanjay Rautmaharashtra-politics-Sanjay NirupamSanjay RautShiv Sena controversyउद्धव ठाकरे गुटएकनाथ शिंदे न्यूजएकनाथ शिंदे बनाम संजय राउतमहाराष्ट्र न्यूजमहाराष्ट्र राजनीतिमहाराष्ट्र राजनीति खबरेंमहाराष्ट्र राजनीतिक विवादराजनीतिक बयानशिवसेना टकरावसंजय निरुपम हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article