• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी! एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की नई नीति का किया ऐलान

एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान...पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी, भारत की सैन्य रणनीति को नया मोड़
featured-img

Eknath Shinde: भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा। ये दावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे  ने किया है। बिहार की धरती से पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी देने के बाद एकनाथ शिंदे ने ये बड़ा दावा किया है।शिंदे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक-3 की तैयारी शुरू हो गई। बस थोड़ा इंतजार करो।(Eknath Shinde) एकनाथ शिंदे ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

बड़े एक्शन की तैयारी है...

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा की पीएम मोदी ने अब एक्शन लेना शुरू किया है। बड़े एक्शन की तैयारी है। मोदी और अमित शाह जरूर बड़ा कदम उठाएंगे। सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू हो गई है। शिंदे ने कहा, ”अब इसके आगे पाकिस्तान के साथ कोई खेल नहीं होना चाहिए। भारत पाकिस्तान मैच भी नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे। सभी रिश्ते खत्म होने चाहिए।

पीएम मोदी आतंक को मिट्टी में मिलाने का ऐलान..

बता दें कि पहलगाम 26 निर्दोश लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल है। लोग सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि हलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन लोगों ने इसकी साजिश रची है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

जंग के मैदान में कौन होगा भारत के साथ, कौन पाकिस्तान के? ये रिपोर्ट हिला देगी आपको!

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा…पहलगाम हमला था कुर्सी की लड़ाई का हिस्सा, मास्टरमाइंड की पहचान चौंकाने वाली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज