नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईद की रौनक से गुलजार देश, मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़, सुरक्षा के लिए तैनात जवान

ईद… खुशियों, अमन और भाईचारे का त्योहार! यह सिर्फ एक दिन का जश्न नहीं, बल्कि इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम है, जो हर दिल को करीब लाता है....
10:12 AM Mar 31, 2025 IST | Rajesh Singhal

Eid 2025: ईद… खुशियों, अमन और भाईचारे का त्योहार! यह सिर्फ एक दिन का जश्न नहीं, बल्कि इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम है, जो हर दिल को करीब लाता है। इस खास मौके पर मस्जिदों में इबादत का माहौल है, घरों में सेवइयों की मिठास घुली है और हर चेहरा मुस्कान से रोशन है। देशभर में आज ईद का जश्न पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। (Eid 2025)सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा हुआ है। एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देने और प्यार बांटने का यह पर्व हर दिल को उमंग और उत्साह से भर देता है।

सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, शहरों में पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ अधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एकता, सौहार्द और प्यार का प्रतीक है, जो समाज में मेल-जोल और आपसी सम्मान की भावना को और मजबूत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी।

संभल में हाई अलर्ट

ईद के मौके पर संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शहरभर में 1300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही 7 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी RAF तैनात की गई है। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।

संभल में नमाज कराने पर विवाद

संभल में ईद की नमाज अदा कराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ईदगाह के इमाम और कारी के पक्षों के बीच नमाज पढ़ाने को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद मामला कोतवाली संभल पहुंचा। दोनों पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी पर अड़े रहे, लेकिन एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी की मध्यस्थता के बाद मुफ्ती आजम संभल कारी अलाउद्दीन से नमाज अदा कराने का निर्णय लिया गया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए।

'अमन और शांति से मनाएं ईद'

देशभर में शांति और भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अमन-चैन बनाए रखने का संदेश दिया है। लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ईद प्यार और सौहार्द का पर्व है, इसे शांतिपूर्वक मनाएं। देशभर में ईद का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी जा रही है। प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है और हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

नेपाल में हिंसा, कर्फ्यू, सड़क पर उत्तरी सेना उधर थाईलैंड जाने की तैयारी में पीएम ओली

EID 2025: भारत में हुआ ईद के चांद का दीदार, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार

Tags :
Drone surveillance on EidEid celebrationEid festival in IndiaEid Namaz disputeEid security arrangementsEid security measuresEidInIndiaMuslim clerics Eid messagePolice deployment on EidSambhal high alertईद 2025ईद पर कड़ी सुरक्षाईद विवाद संभलईदगाह में नमाजईदगाह विवाद संभलभाईचारा और ईद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article