नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी कर लौट रही ED की टीम पर हमला

ईडी ने कार्रवाई कथित शराब घोटाले के मामले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
09:01 PM Mar 10, 2025 IST | Surya Soni

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापेमारी की। ईडी ने कार्रवाई राज्य में 2100 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel) के बेटे के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने बघेल के निवास व कैंप कार्यालय में एक साथ दबिश दी। बता दें भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी कर लौट रही ED की टीम पर हमला हुआ हैं।

11 घंटे तक चली जांच की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने कार्रवाई की। सोमवार सुबह सात बजे से ये कार्रवाई शुरू हो गई थी, जो करीब 11 घंटे तक चली। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने कई दस्तावेजों को भी खंगाला। बताया जा रहा हैं कि भूपेश बघेल के आवास में ईडी की टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई। इसके अलावा उनके वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को बघेल के घर से करीब 33 लाख नकद कैश, पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है।

पूर्व सीएम के आवास के बाहर जुटने लगे थे कार्यकर्ता

बता दें भूपेश बघेल देश की राजनीति का एक बड़ा नाम माना जाता हैं। खासकर के छत्तीसगढ़ में उनका काफी राजनीतिक प्रभाव भी हैं। ऐसे में जब उनके घर पर ईडी की कार्रवाई सूचना मिली तो स्थानीय कार्यकर्ता उनके निवास के बाहर जुटने लगे। वहां सुरक्षा बल के जवानों के साथ कार्यकर्ताओं की कई बार नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। नारेबाजी शुरू की दी गई।

घर रेड करने वाली ED टीम पर हमला

फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेश बघेल के परिसरों में छापेमार कार्रवाई की गई। इसके बाद जब ईडी की टीम वापस लौट रही थी तब उन पर हमला किया गया है। रेड के बाद घर से निकलने के दौरान लोगों ने हमला किया। शाम छह बजे ईडी की टीम रवाना हुई। टीम अपने साथ दस्तावेजों का बंडल लेकर गई है।

ये भी पढ़ें: वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर सरकार की क्या है प्लानिंग? संसद में कब होगा पेश?

Tags :
Bhupesh BaghelChhattisgarh Ex chief minister Bhupesh BaghelED raided Bhupesh Baghel premisesliquor scam caseMoney Laundering Caseछत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर रेड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article