नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ED का बड़ा एक्शन! जगन रेड्डी की 800 करोड़ की संपत्ति जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुश्किलें बढ़ीं!

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर बड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की 800 करोड़ की संपत्ति...
04:38 PM Apr 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

ED Action On Ex CM:आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वाईएस जगन मोहन रेड्डी एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं। ED ने जगन मोहन रेड्डी की 27.5 करोड़ की शेयर और डेलमिया सीमेंट कंपनी की 377.2 करोड़ की जमीन को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। डेलमिया सीमेंट्स का दावा है कि (ED Action On Ex CM) कुल जब्त संपत्ति की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। ये कार्रवाई पुराने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है, जिसमें कंपनियों से अवैध निवेश हासिल करने का आरोप है।

2011 में दर्ज मामले में की कार्रवाई

आपको बता दें कि, ED की ये कार्रवाई CBI ने जो केस 2011 में दर्ज किया गया था उसी से जुड़ी है। आरोप है कि, डेलमिया सीमेंट्स ने भरती सीमेंट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था, जो जगन रेड्डी से संबंधित है। ईडी द्वारा अटैच किए गए शेयर कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म में जगन रेड्डी की हिस्सेदारी से संबंधित हैं।
इस मामले को लेकर ED की तरफ से बताया गया कि, DCBL ने रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड में 95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसका प्रतिनिधित्व जगन रेड्डी कर रहे थे। इसके बदले में, जगन ने कथित तौर पर अपने पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के प्रभाव का उपयोग कर कडपा जिले में 407 हेक्टेयर भूमि की माइनिंग लीज DCBL को दिलवाई।

31 मार्च को जारी हुआ था अटैचमेंट ऑर्डर

ईडी और सीबीआई के अनुसार, वाईएस जगन रेड्डी, पूर्व सांसद वी विजया साई रेड्डी और DCBL के पुनीत डेलमिया के बीच हुए समझौते के तहत रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर एक फ्रांसीसी कंपनी PARFICIM को 135 करोड़ रुपए में बेचे गए। इनमें से 55 करोड़ रुपए मई 2010 से जून 2011 के बीच हवाला के माध्यम से नकद में जगन को दिए गए। इन भुगतानों का विवरण दिल्ली स्थित आयकर विभाग द्वारा जब्त सामग्री में पाया गया। अटैचमेंट ऑर्डर 31 मार्च को जारी हुआ था, जिसे DCBL ने 15 अप्रैल, 2025 को प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:

UNESCO ने भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को किया शामिल, PM मोदी बोले - भारत की धरोहर को मिली नई पहचान!

 

मराठी की जगह हिंदी? महाराष्ट्र में बीजेपी की नीति पर हंगामा, विपक्ष बोला...ये भाषा की जबरदस्ती है!

Tags :
800 crore money laundering800 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंगED Action On Ex CMED कार्रवाई जगन रेड्डीJagan Reddy illegal assetsMoney laundering case Indiaजगन रेड्डी भ्रष्टाचार मामलाजगन रेड्डी मनी लॉन्ड्रिंगजगन रेड्डी संपत्ति जब्तपूर्व मुख्यमंत्री मनी लॉन्ड्रिंगमनी लॉन्ड्रिंग केस भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article