Earthquake: फिर आया भूकम्प...भारत में कहां कांपी धरती? 5 देशों में महसूस हुए झटके
Earthquake India: भारत सहित दुनिया के पांच देशों में आज 12 अप्रैल को भूकम्प आया। भारत में जम्मू कश्मीर के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। (Earthquake India) इसके अलावा पाकिस्तान, तजाकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी धरती कांपी। हालांकि भूकम्प का केंद्र जमीन में काफी गहराई में था, इसकी वजह से कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है।
दुनिया के पांच देशों में कांपी धरती
दुनिया आज फिर भूकंप के झटकों से सहम उठी। भारत सहित पांच देशों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता 6.5 तक रही। हालांकि गनीमत यह रही कि भूकम्प की वजह से कहीं से भी कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकम्प का केंद्र जमीन से करीब 100 किलोमीटर से भी ज्यादा अंदर था। ऐसे में भारत सहित सभी पांच देशों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर में भूकम्प के झटके
भारत में शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकम्प के झटके महसूस हुए। खासतौर से राजौरी और पुंछ जिलों में लोगों को भूकम्प का अहसास हुआ। भारत के अलावा पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकम्प के झटके लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन देशों में भूकम्प की तीव्रता 4 से 6.5 रिएक्टर स्केल तक रही। हालांकि कहीं भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।
टोंगा में सबसे ज्यादा रही तीव्रता
भूकम्प का सबसे ज्यादा असर टोंगा में नजर आया। यहां भूकम्प की तीव्रता 6.5 रिएक्टर स्केल के करीब रही। इसी तरह पपुआ न्यू गिनी में 5.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकम्प आया। तो वहीं तजाकिस्तान में इसकी तीव्रता 4.2 रिएक्टर स्केल रही। पाकिस्तान में भी धरती हिली। खासतौर से पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम इलाके में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकम्प का केंद्र काफी गहराई में होने से अधिकांश जगह इसका पता भी नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा, पुराना पुल टूटा, ऊपर से गुजर रहा टैंकर नदी में गिरा, मची हलचल
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी: 200 से ज्यादा उड़ानें लेट, खचाखच भीड़ के बीच यात्रियों का हाल बेहाल
.