Sunday, April 6, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

DMK MP A Raja: 'तिलक ना लगाएं..कलावा भी ना बांधें' DMK सांसद ए राजा ने किसको दी सलाह?

तमिलनाडु के DMK सांसद ए राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ ऐसी सलाह दी है, जिस पर हंगामा मचता दिख रहा है।
featured-img

DMK MP A Raja Statement: तमिलनाडु के DMK सांसद ए राजा की एक सलाह देश की सियासत में चर्चा का विषय बन गई है। (DMK MP A Raja Statement) DMK सांसद ए राजा ने DMK कार्यकर्ताओं को यह सलाह दी थी, मगर अब देशभर में इस पर बहस छिड़ती दिख रही है। सांसद ए राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब वह पार्टी की धोती पहनें तो माथे पर कुमकुम और हाथ में कलावा ना बांधें। सांसद ए राजा का कहना है कि ऐसा करने से पार्टी की विचारधारा कमजोर होती है।

'माथे पर तिलक, हाथ पर कलावा ना बांधें'

तमिलनाडु के DMK सांसद ए राजा की पार्टी कार्यकर्ताओं को दी गई एक नसीहत पर हंगामा मचता दिख रहा है। सांसद ए राजा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप पार्टी की धोती पहनें तो माथे पर तिलक ना लगाएं और ना ही हाथ में कलावा बांधें। सांसद ए राजा का तर्क है कि ऐसा करने से पार्टी की विचारधारा कमजोर होगी और अगर पार्टी की विचारधारा ही कमजोर हो गई, तो पार्टी का हाल अन्नाद्रुमक जैसा हो जाएगा। सांसद ए राजा का कहना है कि अन्नाद्रमुक बर्बादी की ओर बढ़ रही है। उन्होंने चेन्नई में पार्टी कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

सांसद ए राजा पहले भी दे चुके ऐसा बयान

DMK सांसद ए राजा ने चेन्नई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई ने कहा था कि गरीबों की मुस्कान में ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भगवान में आस्था रखने के विरोध में नहीं हैं।

DMK सांसद ए राजा इससे पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले नीलगिरि जिले में एक कार्यक्रम के दौरान ए राजा ने कहा था कि आप माथे पर कुमकुम लगाते हैं और हाथ पर कलावा बांधते हैं और संघी (RSS) के लोग भी ऐसा करते हैं तो अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि राजा ने यह भी कहा कि अगर आपके माता- पिता माथे पर विभूति लगाते हैं, तो उन्हें इसे मानना चाहिए।

DMK MP A Raja Statement

DMK सांसद से भाजपा ने किया सवाल?

DMK सांसद ए राजा के इस बयान पर द्रमुक नेता पीके शेखर की प्रतिक्रिया आई है। पीके शेखर बाबू का कहना है कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने ऐसा कुछ नहीं कहा। माथे पर कुमकुम ना लगाना और हाथ पर कलावा बांधने से बचना सांसद ए राजा का निजी विचार हैं। द्रमुक नेता पीके शेखर ने ए राजा के बयान से पूरी तरह किनारा किया। तो इधर, तमिलनाडु भाजपा ने ए राजा की इस नसीहत की निंदा की है। भाजपा ने लगातार हिंदू धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं, अब एक कदम आगे बढ़कर कुमकुम लगाने की मना कर रहे हैं। भाजपा ने द्रमुक पर सवाल उठाते हुए कहा कि द्रमुक धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना कब बंद करेगी?

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari: देश में क्यों बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया खुलासा, चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: Loksabha: चीन, केक और चाइनीज सूप ! लोकसभा में क्यों भिड़े राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर ?

ट्रेंडिंग खबरें

Waqf Act: 'पीठ में छुरा घोंपा...मुसलमान माफ नहीं करेंगे' क्या बोले मौलाना मदनी?

Sanjay Raut: 'हिंदुत्व के बाजार में औरंगजेब से अफजल खान तक...' क्या बोले शिवसेना के संजय राउत?

Train Fire News: बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

Ram Gopal Yadav: सड़क छाप गुंडों की तरह बात करते हैं बिहार के नेता, वक्फ बोर्ड असंवैधानिक - रामगोपाल यादव

Saudi Arabia: UAE ने क्यों बैन कर दिया भारत का वीजा? 14 देशों के वीजा पर लगाया अस्थायी बैन

Uddhav Thackeray: 'वक्फ के बाद मंदिरों की जमीन पर भी...' क्या बोले शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ? 

एनाकोंडा की जकड़ में फंसा मगरमच्छ, फूलने लगीं सांसें., सामने आया जंगल का सबसे ​क्रूर वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज