बीजेपी नेता दिलीप घोष 60 में करेंगे शादी, कौन हैं दुल्हन? पार्टी की महिला नेता से रिश्ता!
Dilip Ghosh Wedding: बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं।दिलीप घोष आज विवाह के बंधन में बंध जाएंगे लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर दिलीप घोष किससे शादी कर रहे हैं। बता दें कि उनकी शादी रिंकु मजूमदार से हो रही है जो बीजेपी की सक्रिय सदस्य भी हैं। दिलीप घोष की उम्र 60 वर्ष है और अभी तक वो अविवाहित हैं। समारोह बेहद निजी होगा और केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही इसमें शामिल होंगे। शादी का आयोजन कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर किया जा रहा है।
मां के आग्रह पर शादी कर रहे दिलीप घोष
दिलीप घोष के करीबी लोगों का दावा है कि वह अपनी मां के आग्रह पर शादी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी मां ने दिलीप से कहा था कि अगर मैं नहीं रहूंगी तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा? बताया जा रहा है कि मां की इन्हीं बातों ने 60 वर्षीय दिलीप को शादी करने के लिए प्रेरित किया।
कौन हैं दुल्हन रिंकू मजूमदार?
घोष की होने वाली पत्नी रिंकू मजूमदार की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो पिछली बार जब लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा था, तभी रिंकू ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था। फिलहाल शादी का आयोजन एक सादा समारोह के रूप में किया जा रहा है, लेकिन बाद में घोष के गृहनगर खड़गपुर में एक भव्य आयोजन की योजना है।
दिलीप घोष घोष का राजनीतिक करियर
दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह पश्चिम बंगाल भाजपा के 9वें अध्यक्ष रह चुके हैं। दिलीप घोष ने अपनी राजनीतिक यात्रा साल 1984 में RSS के प्रचारक के रूप में शुरू की थी। वह साल 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे और 2015 में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2016 के विधानसभा में खड़गपुर सदर सीट से चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव जीता था।
यह भी पढ़ें: किताब, कश्मीर और कटाक्ष! उमर का महबूबा पर वार, पिता की छवि पर सियासी तूफान
यह भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान में गर्मी का कहर, पहाड़ों पर आंधी-तूफान का अलर्ट; बारिश की उम्मीद में राहत!