नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dharm Sansad in Mahakumbh: सनातन बोर्ड बनने से मंदिरों के धन का रुकेगा दुरुपयोग, हिन्द फर्स्ट से बोले देवकी नंदन ठाकुर

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए यहां पधारे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिन्द फर्स्ट से एक विशेष बातचीत में आशा जताई
11:54 AM Jan 27, 2025 IST | Preeti Mishra

Dharm Sansad in Mahakumbh: विश्व प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि शीघ्र होने वाले चौथी धर्म संसद में सनातन बोर्ड का गठन ही मुख्य एजेंडा रहेगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Dharm Sansad in Mahakumbh) में हिन्द फर्स्ट के संपादक विवेक भट्ट से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कृष्ण जन्मभूमि, सनातन बोर्ड़ का गठन, सनातनियों और गौ माता की सुरक्षा ही चौथी धर्म संसद का मुख्य एजेंडा होगा।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में सम्मिलित होने के लिए यहां पधारे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने हिन्द फर्स्ट (Hind First) से एक विशेष बातचीत में आशा जताई कि सभी धर्माचार्य, जो धर्म संसद में पधारेंगे, वो सनातनियों का मार्गदर्शन करेंगे। उनका कहना था कि धर्म संसद में मुख्य एजेंडा सनातन बोर्ड़ का गठन ही होगा।

मंदिरों के धन का रुकेगा दुरूपयोग

हिन्द फर्स्ट के यह पूछने पर कि सनातन बोर्ड (Sanatan Board) के गठन से भारत को सच्चे अर्थ में क्या फायदा होगा, पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कहना था कि, ''अग़र सनातन बोर्ड़ बना तो उससे मंदिरों के धन का दुरूपयोग रुकेगा।''

श्री ठाकुर ने कहा कि सनातन बोर्ड सरकार बनाएगी। इसके बनने से मंदिर की जगह (Dharm Sansad in Mahakumbh) सुरक्षित होगी। अभी मंदिर की जगह कोई भी बेच देता है। सनातन बोर्ड के बनने से मंदिर की जगह कोई नहीं बेच पाएगा। मंदिरों के धन का दुरुपयोग रुकेगा। मंदिर के उसी धन से मॉडर्न गुरुकल बन सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि,''गुरुकुल में लोग इंग्लिश मीडियम के साथ-साथ अपने संस्कारों को भी पढ़ाएंगे। मंदिर के ही धन से गौशालाएं और हॉस्पिटल भी बनेंगे। उसी धन से हम लोग धन के अभाव में धर्म परिवर्तन कर लेने वाले लोगों की भी सहायता करेंगे। इसकी व्यवस्था हमारे धर्माचार्य करेंगे। अभी जो सनातनियों का धन है उसका दुरूपयोग हो रहा है। हम सनातन बोर्ड के गठन के बाद उस धन का सही से उपयोग कर पाएंगे।''

मोदी-योगी और अमित शाह से हैं बहुत उम्मीदें

हिन्द फर्स्ट के इस सवाल पर की आप लोगों को सरकार पर कितना भरोसा है पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Religious leader Devki Nandan Thakur) का कहना था कि, ''यह धर्म युक्त और धर्म को मानने वाली सरकार है। धर्म को मानने वाली सरकारों से हमें आशा है। योगी जी धर्मात्मा और संत, दोनों हैं। मोदी जी ऐसा कोई हमारे सनातनियों का उत्सव नहीं है जिसको मानते या मनाते नहीं हैं। ऐसे मोदी-योगी और अमित शाह, जो इस देश के गृह मंत्री हैं और भगवान द्वारकाधीश के परम भक्त और वैष्णव हैं, से हमें बहुत उम्मीद है। मुझे लगता है कि जब ये लोग हमारे दृष्टिकोण को सुनेंगे और पढ़ेंगे तो उन्हें जरूर लगेगा की सनातन बोर्ड होना चाहिए। हमें इन्ही से आशा है, किसी और से कोई आशा नहीं है।''

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। हमें उम्मीद है इन लोगों के सत्ता में रहते हुए सनातन बोर्ड का गठन होगा।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : अमृत के समान है रुद्राक्ष, पांच तत्वों का है प्रतीक : रुद्राक्षधारी बाबा

                Mahamandaleshwar: कैसे बनता है कोई किसी अखाड़े का महामंडलेश्वर? बहुत कठिन होती है यह प्रक्रिया, जानें सभी नियम

 

Tags :
Devkinandan ThakurDharambhaktiDharambhakti NewsDharm Sansad 2025Dharm Sansad in Mahakumbhhind firstHind First Editor Vivek BhattHind First in MahakumbhLatest Dharambhakti NewsMahakumbh 2025Religious leader Devki Nandan ThakurSanatan Boardमहाकुंभ 2025महाकुंभ में धर्म संसदमहाकुंभ में हिन्द फर्स्टविश्व प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुरहिन्द फर्स्ट के संपादक विवेक भट्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article