नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गला दबाकर हत्या, शव बोरे में डाला, सीमेंट-बालू से ढककर फेंका, मेरठ से भी खतरनाक वारदात!

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक नामी प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को...
04:03 PM Apr 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

 Delhi Seema Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक नामी प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। ( Delhi Seema Murder Case)पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह (47) ने अपनी पत्नी सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक किया और सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर उसे जमाया। इसके बाद शव को एक नाले में फेंक दिया गया। महिला के शव की शिनाख्त उसकी नाक में पहनी नोज पिन के आधार पर की गई।

इस तरह हुई महिला के शव...Delhi Crime

महिला के शव की पहचान उसकी नाक में पहनी गई नोज पिन के आधार पर हुई। हत्या के बाद अनिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि उसकी पत्नी वृंदावन गई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और सबूतों की कड़ियों को जोड़ने के बाद मामला सामने आ गया। जांच के दौरान अनिल का साथी शिवशंकर भी इसमें शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सीमा सिंह और अनिल की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक 17 साल का और दूसरा 6 साल का है। पिछले कुछ समय से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे।

गुमराह करने की कोशिश...

हत्या के बाद अनिल ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की और कहा कि उसकी पत्नी वृंदावन गई हुई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और सबूतों की कड़ियाँ जुड़ने पर मामला सामने आ गया। जांच में अनिल का एक साथी शिवशंकर भी शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीमा के माता-पिता ने क्या कहा?

अनिल अपनी मां के साथ गुरुग्राम के एक फार्महाउस में रहता था, जबकि सीमा अपने बेटे के साथ दिल्ली के द्वारका स्थित बंगले में रहती थी। सीमा के माता-पिता का कहना है कि द्वारका स्थित बंगले की चाबियां सिर्फ दो लोगों सीमा और अनिल के पास थीं, जिससे हत्या में उसके पति के शामिल होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हो गया है कि सीमा की गला घोंटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Chenab Bridge: अब श्रीनगर तक मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, 1,315 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरेगी वंदे भारत

यह भी पढ़ें: सूटकेस खोला तो निकली मोहब्बत! हॉस्टल में हुई रोमांटिक एंट्री, वीडियो ने इंटरनेट हिला दिया

Tags :
Body Dumped in Drain DelhiCement Covered BodyCrime Scene in DelhiDelhi CrimeDelhi Crime Latest UpdateDELHI CRIME NEWSDelhi crime news todayDelhi Seema Murder CaseGruesome Murder in DelhiMeerut Like Murder in DelhiShocking Crime in Delhiदिल दहला देने वाला मर्डरदिल्ली मर्डर केसदिल्ली सीमा हत्या मामलाबैग में महिला की लाशमेरठ जैसा खतरनाक मर्डरसीमा की हत्या कैसे हुई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article