• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली-NCR, कई सेकेंड तक डोलती रही धरती

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोगों ने कई सेकेंड तक इसे महसूस किया।
featured-img

दिल्ली-NCR में सोमवार सुबह भूकंप (earthquake in delhi)  के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोगों ने कई सेकेंड तक इसे महसूस किया। वहीं दहशत के कारण लोग घरों से बाहर आने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5.36 के करीब आया और इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।

जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं

दिल्ली-एनसीआर की बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में भूकंप (earthquake in delhi today) के झटके को ज्यादा महसूस किया गया।  जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके के बारे में क्या बोले लोग

भूकंप (earthquake today) के बारे में बताते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विक्रेता अनीश ने कहा, "सब कुछ हिल रहा था,  ग्राहक चिल्लाने लगे।" नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया, "ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो।"

वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि भूकंप कम समय का था, लेकिन तीव्रता बहुत ज्यादा थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज रफ्तार से आ गई हों।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में (delhi earthquake) आता है। यही वजह है कि यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ेंः

रेलवे भीड़ संभालने में नाकाम, नई दिल्ली स्टेशन हादसा बना सबूत, क्या तैयारी के दावे झूठे?

रेलवे का बड़ा ऐलान,महाकुंभ के लिए नई दिल्ली से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, प्लेटफॉर्म 16 से होंगी रवाना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज