• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi: दिल्ली में ऑनर किलिंग...! हिमांशु के लिए लव मैरिज ही कैसे बन गई जान की दुश्मन ?

दिल्ली के गोकुलपुर में युवक की हत्या के बाद खौफनाक खुलासा हुआ है। सामने आया है कि लव मैरिज की वजह से ही युवक की हत्या हुई।
featured-img

Delhi Murder Case: दिल्ली में ऑनर किलिंग जैसी खौफनाक वारदात सामने आई है। पूरा मामला लव और मैरिज से जुड़ा है। (Delhi Murder Case) लड़के को इस बात का पता भी नहीं था कि जिस लड़की के साथ वह सात जन्मों तक रहने की कसम खा रहा है, उस लड़की की वजह से ही एक दिन उसे मौत की नींद सुला दिया जाएगा। जिस लड़की से लव मैरिज की थी, उसका भाई ही उसे मौत के घाट उतार देगा।

लव मैरिज ही बन गई जान की दुश्मन

लव मैरिज करने पर लड़के के मर्डर का यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का बताया जा रहा है। जिस लड़के का मर्डर हुआ है, उसका नाम हिमांशु था। हिमांशु और उसकी पत्नी ने लव मैरिज की थी, दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद दोनों ने शादी कर नई दुनिया बसा ली। मगर लड़का और लड़की शायद दोनों को ही पता नहीं था कि यह प्यार ही एक दिन इनकी जान का दुश्मन बन जाएगा। लड़की का भाई ही उसकी जान ले लेगा।

Delhi Murder Case

पत्नी के भाई ने ही कर दिया मर्डर ! 

हिमांशु के मर्डर के मामले में अब पुलिस ने उसकी पत्नी के भाई शाहरुख को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद घटना को लेकर खौफनाक खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की बहन हिमांशु की दोस्त थी, दोनों ने लव मैरिज कर ली। इस बात से शाहरुख नाराज था। इसके बाद शाहरुख ने अपने दो साथियों के साथ हिमांशु के मर्डर की साजिश रची और फिर हिमांशु को मौत के घाट उतार दिया। अब इस मामले पुलिस ने शाहरुख और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

हत्या की इस वारदात के बाद से ही हिमांशु के परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में दो गिरफ्तारी की हैं और मामले की जांच करवाई जा रही है। पुलिस की ओर से परिजनों को आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

यह भी पढ़ें: Aadhaar App: अब कहीं भी ना दें आधार कार्ड की कॉपी, चेहरा ही काफी ! केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया?

यह भी पढ़ें: 84th Session of Congress: सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन को दिखा दिया आईना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज