नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP ने AAP नेताओं को बताया 'गुंडें'

दिल्ली BJP ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में BJP ने आप पर चुनाव अधिकारियों को धमाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के बड़े नेताओं को गुंडे बताया है।
03:30 PM Jan 07, 2025 IST | Shiwani Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election date) से पहले मुख्य राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आप में एक दूसरें पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी ने पोस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बीजेपी ने आप पर चुनाव अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के बड़े नेताओं को गुंडा बताया है।

दिल्ली बीजेपी पोस्टर

दिल्ली बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ''जब दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ तो चुनाव अधिकारियों को धमकाने लगी AAP। AAP-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे !!

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव 8 को नतीजे

दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तारीख (election date in delhi 2025) का ऐलान हो गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि दिल्ली (delhi election 2025) में एक चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का हुई घोषणा।

दिल्ली में है कितने वोटर?

चुनाव आयोग की अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। इसमें से 83 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है। चुनाव आयोग ने बताया कि सफल मतदान कराने के लिए 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए चुनाव के दौरान विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे।

पिछली बार कब हुआ था दिल्ली में चुनाव

बता दें कि पांच साल पहले दिल्ली में 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को चुनाव तारीख का ऐलान करते हुए बताया था कि राजधानी की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव नतीजे आने बाद दिल्ली में आप आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

आप ने चुनाव आयोग पर लगाए थे ये आरोप

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंहन ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप लगाया था। आप के इस आरोप के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीते शनिवार को संजय सिंह के आरोपों के फैक्चुअली गलत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने अपना नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि नाम हटाने के लिए एक पूरा प्रोसेस होता है। जिसके लिए फॉर्म 7 है।

ये भी पढ़ेंः 

Tags :
delhi assembly election datedelhi assemby electiondelhi assemby election 2025delhi bjp and aap poster warDelhi Election 2025delhi election datedelhi election date newsdelhi election poster warDelhi Electionsdelhi elections dateECIElectionElection Commission of Indiaelection date in delhi 2025दिल्ली चुनावदिल्ली चुनाव तारीखदिल्ली बीजेरी और आप पोस्टर वारदिल्ली विधानसभा चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलानबीजेपी और आप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article