• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीलमपुर में खून और खौफ! युवक की हत्या के बाद लगे 'हिंदू पलायन' के भड़काऊ पोस्टर!

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल नाम के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार ने साहिल और गुसरा नाम के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
featured-img

Delhi Crime News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां सरेआम 17 साल के एक युवक कुणाल की नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, युवक घर से दूध लेने के लिए निकला था। (Delhi Crime News) जहां घर से करीब 100 मीटर दूर ही बदमाशों ने उसे घेर कर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया है। देर रात इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

यह मकान बिकाऊ है...

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले छह-सात वर्षों में इसी इलाके में छह हत्याएं हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी बेहद प्रभावशाली हैं, उनके पास पैसे की ताकत है, राजनीतिक संबंध हैं- उनका पार्षद है, विधायक है। पुलिस को सब पता है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। अगर किसी को पकड़ा भी जाता है, तो जल्द ही छोड़ दिया जाता है। इस हत्या के बाद कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर 'हिंदू पलायन', 'यह मकान बिकाऊ है', 'योगी जी मदद करो' और 'रेखा गुप्ता जी मदद करो' जैसी अपील वाले पोस्टर चिपका दिए हैं। इन पोस्टरों के जरिए लोगों ने सुरक्षा की मांग की है, इसी के साथ सरकार और प्रशा से कार्रवाई की मांग भी की है। लोगों का कहना है कि अब वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

महुल्ले के लोगों में डर का माहौल

17 वर्षीय युवक के मर्डर के बाद से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। मुहल्ले के लोग काफी डरे हुए भी हैं। गुस्साए लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही दुकान के आसपास और मुहल्ले में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

किताब, कश्मीर और कटाक्ष! उमर का महबूबा पर वार, पिता की छवि पर सियासी तूफान

 पंजाब ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड अमेरिका की गिरफ्त में, कैसे आतंक को अंजाम देता था हैप्पी पासिया? जानिए

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज