Delhi: वाटर पार्क में रोलर कोस्टर से गिरने से महिला की मौत, ऐसे मामलों में क्या करती है पुलिस ?
Delhi Amusement Park Accident: दिल्ली में वाटर पार्क में झूले से गिरने से महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला अपने मंगेतर के साथ वाटर पार्क घूमने गई थी। (Delhi Amusement Park Accident) दोनों रोलर कोस्टर की राइड कर रहे थे, अचानक महिला का बैलेंस बिगड़ा और वो झूले से नीचे आ गिरी। परिजनों का आरोप है कि वाटर पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही थे। पुलिस ने भी FIR दर्ज कर ली है। इस बीच बड़ा सवाल ये है कि ऐसे मामलों में क्या पुलिस कोई सख्त एक्शन लेती है? या फिर महज हादसा मानकर फाइल बंद हो जाती है?
रोलर कोस्टर से गिरने से महिला की मौत
दिल्ली में वाटर पार्क घूमने गई महिला की रोलर कोस्टर झूले से गिरने की वजह से मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली के कापसहेडा इलाके में बने वाटर पार्क में हुआ, जिसमें अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। परिजनों ने इस मामले में वाटर पार्क संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि वाटर पार्क में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, इसी वजह से महिला की मौत हो गई। अगर पार्क में झूलों को मरम्मत की जरुरत थी तो उसे क्यों खोला गया?
क्या संचालकों के खिलाफ होगा एक्शन?
वाटर पार्क में हुए हादसे पर उठ रहे इन सवालों के बीच यह भी जानना जरुरी है कि ऐसे मामलों में किसके खिलाफ FIR दर्ज की जाती है? पुलिस ऐसे मामलों में क्या एक्शन लेती है? दरअसल ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से वाटर पार्क संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है। इसके बाद पुलिस जांच में इस बात की पड़ताल की जाती है कि हादसे के कारण क्या रहे? क्या हादसा पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से हुआ? अगर पड़ताल में वाटर पार्क संचालक की लापरवाही मिलती है, तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
क्या हादसा मानकर बंद हो जाएगी फाइल!
ऐसे हादसों में एक दूसरा पहलू भी है। अगर इस तरह के हादसों में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही सामने नहीं आती है, तो फिर पुलिस इसे हादसा ही मानती है और केस को बंद भी सकती है। हालांकि आमतौर पर ऐसे हादसों में किसी ना किसी स्तर पर लापरवाही मिल ही जाती है, जिस पर कार्रवाई भी होती है। पिछले साल गुजरात के राजकोट में TRP मॉल में आग लग गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो सुरक्षा में लापरवाही मिली। जिसके बाद पुलिस ने गेम जोन मालिक सहित अन्य के खिलाफ एक्शन भी लिया था।
यह भी पढ़ें: Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट...! किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन
.