Congress: ED का एक्शन...कांग्रेस का कल देशभर में प्रदर्शन ! 'हमें रोक नहीं पाएंगे' क्या बोले वेणुगोपाल?
Congress Protest Against ED Action: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ कल(16 अप्रैल) को कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। (Congress Protest Against ED Action) ED की ओर से इस मामले में अदालत में चार्जशीट दायर की गई है, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भी नाम है। जिसे कांग्रेस ने बदले की राजनीति बताते हुए कल देशभर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है।
ED के एक्शन से कांग्रेस में गुस्सा
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दायर होने के बाद देश की सियासत में उबाल आता दिख रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की ओर से दायर चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा सहित कई नाम शामिल हैं। जिसके बाद अब कांग्रेस ने इसे बदले की राजनीति बताते हुए भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पर भी निशाना साधा।
हमें रोक नहीं पाएंगे- वेणुगोपाल
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल का भी बयान आया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी-शाह शासन में विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं है। यह कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है, विपक्ष को चुप कराने के उनके प्रयास का उदाहरण है। वह (भाजपा सरकार) लोगों की चिंताएं दूर करने में विफल हो रहे हैं और ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपना खून दिया है, एजेंसियों का उपयोग कर हमें रोक नहीं पाएंगे।
कांग्रेस का कल देशव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED के इस एक्शन के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। कल बुधवार 16 अप्रैल को कांग्रेस सभी राज्यों में ED दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि यह कार्रवाई इस विभाजनकारी, विनाशकारी शासन के खिलाफ हमारे संकल्प को और मजबूत करने जा रही है। प्रतिशोध और धमकी की ऐसी राजनीति के खिलाफ देश भर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Digvijay Singh: शरबत जिहाद को लेकर भड़के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ! क्या बोले ?
यह भी पढ़ें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ीं ! 25 अप्रैल का क्यों इंतजार?