Jairam Ramesh: मोदी और ट्रम्प की तुलना क्यों कर रहे जयराम रमेश ? कह दी यह बड़ी बात
Congress Attack On PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद ग्लोबल मार्केट में भूचाल आ गया है। भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। (Congress Attack On PM Modi) इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी और ट्रम्प की तुलना करते हुए तंज कसा है। जयराम रमेश ने PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तुलना क्यों की? जानते हैं...
'मोदी-ट्रम्प नुकसान पहुंचाने में माहिर'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी टैरिफ ऐलान के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी और ट्रंप खुद को अच्छा दोस्त बताते हैं। मगर दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं। जयराम रमेश का यह बयान सेंसेक्स 4,000 अंक और NSE निफ्टी में 1200 अंकों की गिरावट के बाद आया है।
जयराम रमेश ने क्यों की मोदी-ट्रम्प की तुलना?
अमेरिकी टैरिफ ऐलान के बाद ग्लोबल मार्केट में चल रही उठापटक से पूरी दुनिया हैरान है। ट्रम्प को लेकर भी लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है, ऐसे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी की ट्रम्प से तुलना कर तंज कसा है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अमेरिकी टैरिफ को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा।
राहुल गांधी ने भी किया था सरकार से सवाल
राहुल गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अमेरिकी टैरिफ प्लान का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि US टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कृषि, दवा और कुछ अन्य सेक्टर्स अमेरिकी टैरिफ की वजह से प्रभावित होंगे। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल भी किया था कि आखिर मोदी सरकार अमेरिकी टैरिफ को लेकर क्या प्लानिंग कर रही है? अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिकी टैरिफ से बाजार में मचे बवाल के बीच मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: LPG Gas Price: घरेलू lPG गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी...आपके शहर में कितने में मिलेगी रसोई गैस?
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा!, सरकार ने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का लिया फैसला
.