नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Coldplay Concert : मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने क्यों लगाएं 'जय श्री राम' के नारे !

इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले ने अपने इंडिया टूर की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की।
09:10 AM Jan 20, 2025 IST | Jyoti Patel
Coldplay Concert

Coldplay Concert : इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले ने अपने इंडेन टूर की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। क्रिस मार्टिन ने अपनी बैंड के साथ डीवाई पाटिल स्टेडियम में धमाकेदार कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट के बीच में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे क्रिस मार्टिन जय श्री राम कहते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह बात काफी आश्चर्यजनक लगी। आइये जानते हैं क्रिस ने स्टेज पर क्यों कहा "जय श्री राम" ।

क्यों कहा 'जय श्री राम'

इस कॉन्सर्ट में क्रिस ने अपनी हिंदी से "चार चांद" लगा दिए। अपने एक गाने को खत्म करने के बाद के, उन्होंने "शुक्रिया" कहकर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। सबको हैरानी तब हुई जब उन्होंने "जय श्री राम" कहा। दरअसल क्रिस फैंस दिए गए प्लेकार्ड पढ़ रहे थे, उन्ही में से एक प्लेकार्ड पर 'जय श्री राम' लिखा था। मार्टिन ने इसे देखा और इसे जोर से पढ़ा, जिससे लोगों में और भी उत्साह भर गया। उन्होंने फैंस से इसका मतलब भी पूछा।

गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ गए मंदिर

आपको बता दें, क्रिस कॉन्सर्ट से पहले अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ श्री बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी गए थे। इस दौरान दोनों ने इंडियन कपडे पहने हुए थे। मंदिर की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कही ये बात

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट न केवल म्यूजिक लवर्स बल्कि क्रिकेट लवर्स के लिए भी यादगार रहेगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंच पर अपने आखिरी गीतों में से एक परफॉर्म करते हुए, कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने अचानक भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।

उन्होंने कहा, "रुको, हमें शो खत्म करना है क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं।" प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के बाद मार्टिन ने कहा, "वह (बुमराह) कहते हैं कि उन्हें अब मुझ पर गेंदबाजी करनी चाहिए।" क्रिकेट प्रशंसक तब उत्साहित हो गए जब उन्होंने मार्टिन को बुमराह की गेंद लेते हुए सुना। कई लोगों ने तो यह भी मान लिया कि बुमराह मंच पर आएंगे। हालांकि, वह नहीं आए।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
chris martinColdplaycoldplay chris martincoldplay mumbaientertainment newsJasprit Bumrahmumbai coldplay concertViral Newsviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article