नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Varanasi:'ट्रेन छूटने में 3 मिनट थीं...मैं तो दंग रह गया' ब्रिटिश यूट्यूबर के साथ वाराणसी में क्या हुआ ?

वाराणसी यात्रा पर आए ब्रिटिश यूट्यूबर के साथ कुछ ऐसा हुआ। जिसके बाद उन्होंने UK को भारत से सीख लेने की नसीहत दी।
05:55 PM Apr 12, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

British YouTuber Varanasi: भारत में एक ब्रिटिश यूट्यूबर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब यह ब्रिटिश यूट्यूबर UK को भारत से सीख लेने की नसीहत दे रहा है। (British YouTuber Varanasi) ब्रिटिश यूट्यूबर ने हाल ही भारत की यात्रा की थी, इस दौरान वह ट्रेन से वाराणसी पहुंचा। यही पर उसके साथ एक वाकया हुआ, जिसके बाद ब्रिटिश यूट्यूबर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब उसने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया।

ब्रिटिश यूट्यूबर बोला-भारत से सीखे UK

भारत में फूड डिलीवरी बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। बेहद किफायती दाम में आप घर बैठे फूड कंपनियों को ऑर्डर भेजकर खाना मंगवा सकते हैं। अब भारत के इस बेहतरीन सिस्टम की विदेशी भी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही भारत की यात्रा पर आए ब्रिटिश यूट्यूबर ने भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने UK से भारत से सीखने को भी कहा है। आखिर इस यूट्यूबर को ऐसा क्या अनुभव हुआ? आगे बताते हैं

'ट्रेन में खाने की डिलीवरी, मैं दंग रह गया'

ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान वह ट्रेन से वाराणसी की विजिट करने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनकी ट्रेन कानपुर स्टेशन पर थी। ट्रेन का इस स्टेशन पर सिर्फ पांच मिनट का स्टॉपेज था। इससे कुछ वक्त पहले जॉर्ज ने ऑनलाइन फूड कंपनी से खाना ऑर्डर किया था। जॉर्ज का कहना है कि ट्रेन स्टेशन पर रुकी ही थी कि तभी डिलीवरी बॉय खाना लेकर हाजिर हो गया। उसने जॉर्ज की सीट तक खाना पहुंचाया। ट्रेन में खाने की डिलीवरी की यह व्यवस्था देखकर मैं दंग रह गया।

ब्रिटिश यूट्यूबर ने किया सोशल मीडिया पोस्ट

भारत की यात्रा के दौरान वाराणसी में ट्रेन में फूड डिलीवरी के इस अनुभव से ब्रिटिश यूट्यूबर काफी खुश नजर आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सहयात्री की मदद से मैंने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय ने कुछ ही देर में ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना डिलीवर करने के बाद उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद वह चला गया। ब्रिटिश यूट्यूबर ने इस व्यवस्था की खुलकर तारीफ की और कहा कि UK को भी भारत से सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के जैसलमेर में AI से पैदा हुआ पक्षी का बच्चा, ऐसा करने वाला भारत बना दुनिया का पहला देश

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की बेगम या कोई और...? बुर्के वाली महिला का अब खुलेगा राज !

Tags :
British YouTuber Varanasionline food deliveryyoutuber indiaZomato GST ratesऑनलाइन फूड डिलीवरीब्रिटिश यूट्यूबर ने की भारत की तारीफवाराणसी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article