झारखंड में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति इनामी समेत 8 ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Bokaro Encounter: झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस और CRPF के बीच चल रही मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। ( Bokaro Encounter ) लुगू पर पहाड़ पर अभी भी दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग हो रही है। सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि सुरक्षाबलों ने कुल 8 माओवादियों को मार गिराया है।
दो इंसास राइफल, एक SLR और एक पिस्तौल बरामद
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई, जो करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलती रहीं। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा लों ने दो इंसास राइफल, एक SLR, एक पिस्टल और 8 देसी राइफलें बरामद की गई हैं। CRPF के मुताबिक, फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन जारी है।
नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में....
CRPF की 209 कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस इस ऑपरेशन में शामिल रही। कोबरा बटालियन जंगल युद्ध में विशेषज्ञ मानी जाती है और नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सक्रिय रहती है। अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है। लुगू और झुमरा पहाड़ लंबे समय से नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में शुमार रहे हैं। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
झारखंड | सुरक्षाबलों ने कुल 6 माओवादियों को मार गिराया है, तथा एक SLR, दो INSAS राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की है। बीच-बीच में गोलीबारी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सीआरपीएफ https://t.co/qzZAoKiE3Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
इस साल अब तक 13 नक्सली ढेर
झारखंड में इस साल पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस साल तक झारखंड को पूरी तरह नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। झारखंड पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए। 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।
यह भी पढ़ें:
रामबन में कुदरत का कोहराम, बादल फटा, स्कूल-ऑफिस बंद, हाईवे ठप, सेना दे रही राहत
.