नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडाई पीएम को लेकर सट्टा बाजार गर्म, जानिए किसके नाम पर लगा ज्यादा दांव

पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद कई नाम पीएम पद की रेस में आगे हैं। जानिए कनाडाई सट्टा बाजार में किन नामों पर लग रहा है दांव।
08:46 PM Jan 08, 2025 IST | Girijansh Gopalan
जस्टिन ट्रूडो के बाद कौन होगा कनाडा का अगला पीएम ?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद दुनिया की नजर होने वाले नए प्रधानमंत्री पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के सट्टा बाजार में प्रधानमंत्री पद पर अलग-अलग नामों पर दांव भी लगाया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा दांव पियरे पोइलीवेरे के नाम पर लगाया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि कनाडा के सट्टा बाजार में किन-किन नामों पर दांव लगाया जा रहा है।

कौन होगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री?

कनाडा समेत दुनियाभर के लोगों की नजर इस समय इस बात पर टिकी है कि कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। भारत के लोगों को कनाडा के होने वाले नए प्रधानमंत्री से भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की उम्मीद है।  क्योंकि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ अपने रिश्ते खराब किए थे और भारत विरोधी बयान दिए थे, जिसका असर दोनों देशों पर देखने को मिला था।

किसके नाम पर लगा सट्टा बाजार में दांव?

कनाडा के सट्टा बाजार का माहौल एक दम गर्म है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के साथ कई अन्य नेताओं का नाम भी प्रधानमंत्री की रेस में आगे चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पॉलीमार्केट' नाम के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पर 90 फीसदी भाव लगा रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स भारतीय मूल की परिवहन मंत्री अनिता आनंद के ऊपर भी दांव लगा रहे हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक अनित आनंद को भी प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना रहा है।

कनाडाई पीएम की रेस में इन नेताओं का नाम भी आगे

परिवहन मंत्री अनिता आनंद के अलावा पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम भी पीएम की रेस में आगे चल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व प्रमुख और विख्यात अर्थशास्त्री मार्क कार्नी का नाम भी पीएम की रेस में है। वहीं कनाडा के नए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक को भी पीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। कनाडा पीएम को लेकर जब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगती है, तब तक कहना मुश्किल है कि कनाडा का अगला पीएम कौन होगा।

बाइडन ने ट्रूडो से की बात

अमेरिका व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की है। बाइडन ने ट्रूडो के पद छोड़ने की घोषणा पर प्रशंसा व्यक्त की है। वहीं बाइडन ने अपने जारी बयान में लिखा है कि '' प्रधानमंत्री ट्रूडो ने प्रतिबद्धता, आशावाद और रणनीतिक दृष्टि के साथ देश का नेतृत्व किया है। बाइडेन ने आगे लिखा कि अमेरिका-कनाडा गठबंधन उनकी वजह से मजबूत हुआ है, अमेरिकी और कनाडाई लोग उनकी वजह से सुरक्षित हैं।''

Tags :
Betting market hot regarding Canadian PMCanadian betting marketCanadian Prime Minister will take oathnew Prime Ministeron whose name more bets were placedPierre Poilievre will be the next PMPierre Poilievre's name aheadPrime Minister postresignation of Canadian Prime Minister Justin Trudeauwho will be the next Prime Minister of Canadaकनाडा का सट्टा बाजारकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया पद से इस्तीफाकनाडा के प्रधानमंत्री लेंगे शपथकनाडाई पीएम को लेकर सट्टा बाजार गर्मकिसके नाम पर लगा ज्यादा दांवकौन होगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्रीनए प्रधानमंत्रीपियरे पोइलीवेरे का नाम आगेपियरे पोइलीवेरे होंगे अगले पीएमप्रधानमंत्री पद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article