• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bengal: बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन ने फैलाई हिंसा ! सुंदरबन के रास्ते घुसपैठ, 24 गिरफ्तार, ताजा अपडेट?

बंगाल में हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आ रहा है, इस बीच सुंदरबन से 24घुसपैठिए भी पकड़े गए हैं।
featured-img

Bengal Violence Bangladesh Connection: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा मामले में नई जानकारी आई है। (Bengal Violence Bangladesh Connection) जांच एजेंसीज को कुछ इस तरह के तथ्य मिले हैं, जिनसे हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। बंगाल में हिंसा भड़काने में बांग्लादेश के जिहादी और आतंकी संगठन ABT शामिल हो सकते हैं। इस बीच बंगाल के सुंदरबन इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठिए भी गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल सेंट्रल एजेंसीज इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हैं।

बंगाल में हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का नया एंगल सामने आया है। केंद्रीय जांच एजेंसीज को कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि बंगाल में हिंसा भड़काने की साजिश में बांग्लादेश का आतंकी संगठन ABT भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों का दावा है कि इसके लिए कई महीनों से साजिश रची जा रही थी। हिंसा भड़काने में विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आ रही है। जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसीज इस पूरे मामले की तह खंगालने में जुट गई हैं।

Bengal Violence Bangladesh Connection

रामनवमी पर थी हिंसा की साजिश !

पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर एक और चौंकाने वाली बात भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी रामनवमी पर हिंसा की साजिश रच रहे थे। हालांकि इस दौरान कड़ी सुरक्षा इंतजाम होने की वजह से वह इस साजिश में नाकामयाब रहे। इसके बाद वक्फ कानून की आड़ में बंगाल में हिंसा भड़काने की साजिश को अंजाम दिया गया। ABT की स्लीपर सेल के निशाने पर मुर्शिदाबाद के साथ ही कुछ और जिले भी थे। जिसके बाद इन इलाकों में सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है।

नाव से आए बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े

पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच बांग्लादेश से बड़ी घुसपैठ की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के सुरक्षा बलों ने सुंदरबन इलाके से 25 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह सभी बांग्लादेशी नागरिक नदी के रास्ते नाव से सुंदरबन इलाके में घुसपैठ कर रहे थे। ऐन वक्त पर इन्हें पकड़ लिया गया। घुसपैठियों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है। पूछताछ में सामने आया कि सभी पांच नावों से भारतीय सीमा में दाखिल हुए और फिर बंगाल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:  Mamata Banerjee: ABCD कोई भी कानून हाथ में ना ले...बंगाल में बवाल पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 'राम मंदिर की बढ़ा लो सुरक्षा', धमकी भरा Email से हड़कंप, कई DM ऑफिस को भी बम से

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज