• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली वालों को झटका! फ्री इलाज योजना में सब शामिल नहीं, जानिए क्या है आपकी स्थिति

दिल्ली में आयुष्मान  योजना लागू होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि जिनका आयुष्माप कार्ड नहीं बनेगा...उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा कैसे...
featured-img

Ayushman Yojana: दिल्ली में आयुष्मान  योजना लागू होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि जिनका आयुष्माप कार्ड नहीं बनेगा...उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा कैसे मिलेगी? आपकों बता दें भाजपा सरकार से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। तब दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं थी। अब भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली वासियों के लिए यह योजना लागू कर दी गई है।।(Ayushman Yojana) इतना ही हम दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की जगह 10 लाख तक फ्री इलाज मिलब सकेगा। जिसमें 5 लाख का केंद्र सरकार की ओर से और 5 लाख का टॉप अप दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली में इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने होंगे। उसे दिखाकर ही लोगों को योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ मिलेगा।

आयुष्मान योजना से बाहर है तो क्या?

दिल्ली में भाजपा सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं।दिल्ली में लगभग 30 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना के जरिए लाभ मिलने की उम्मीद है। अब लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा... लोगों को कैसे मिलेगा फ्री इलाज। आयोष्मान योजना के अलावा दिल्ली में पहले से ही दिल्ली आरोग्य निधि और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होगा वह इन योजनाओं के तहत लाभ ले पाएंगे। दिल्ली सरकार की ओर से इन योजनाओं में लाभ लेने के लिए भी अलग-अलग पात्रताएं तय की है। ,इसलिए आपको इस बारे में पता करना जरूरी होगा। क्या आपको लाभ मिल पाएगा या नहीं।

दिल्ली में 34वां राज्य

दिल्ली के साथ ही अब देश के 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान योजना लागू हो गई है। अब सिर्फ एक पश्चिम बंगाल ही इकलौता ऐसा राज्य बचा है, जहां आयुष्मान योजना लागू नहीं है। दिल्ली में अभी 90 से ज्यादा अस्पताल पैनल में हैं। हालांकि अब इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

आयुष्मान योजना के लाभ

दिल्ली में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान कार्ड के तहत 1961 मेडिकल प्रक्रियाओं का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है। अस्पताल में भर्ती होने के अलावा भर्ती होने से 15 दिन पहले और डिस्जार्च होने के 15 दिन बाद तक होने वाला खर्च भी आयुष्मान योजना के तहत कवर होगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने राणा को बताया सियासी स्क्रिप्ट का हिस्सा, BJP पर बोला हमला…. जानें क्या बोले कन्हैया!

ये भी पढ़ें: राणा की वापसी से पाकिस्तान कांपा, अब खालिस्तानी पन्नू को घसीटकर लाएगा भारत, हर साजिश का हिसाब होगा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज