नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चलती ट्रेन में एटीएम! भारतीय रेलवे ने शुरू की अनोखी पहल, यात्रियों के लिए कैश की कोई चिंता नहीं

भारतीय रेलवे ने एक अहम पहल करते हुए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड एटीएम सेवा की शुरुआत की है। यह सुविधा एसी चेयर कार...
07:40 AM Apr 16, 2025 IST | Rajesh Singhal

ATM Installed in Train: भारतीय रेलवे ने एक अहम पहल करते हुए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड एटीएम सेवा की शुरुआत की है। यह सुविधा एसी चेयर कार कोच में उपलब्ध कराई गई है, जिससे पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें चलते-फिरते एटीएम की सुविधा दी गई है। (ATM Installed in Train) इस एटीएम को कोच के पीछे स्थित छोटे पैंट्री स्पेस में स्थापित किया गया है और इसकी सुरक्षा के लिए शटर दरवाजे का इंतज़ाम किया गया है।जो ट्रेन के चलते समय भी सुरक्षित रहेगा और लोग आसानी से इसके पास जा सकेंगे। ये एटीएम बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से लगाया गया है।

इस ट्रेन में हो रहा परीक्षण

ट्रेन क्रमांक 12110 मनमाड–मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में इस सेवा की व्यवहार्यता और संचालन कुशलता को परखने हेतु परीक्षण जारी है। यह ट्रेन प्रतिदिन मनमाड से मुंबई सीएसएमटी के बीच चलती है और इसमें कुल 22 कोच हैं। इसकी कुल बैठने की क्षमता 2,032 कुल यात्रियों की है और प्रतिदिन लगभग 2,200 यात्री मुंबई सीएसएमटी की यात्रा करते हैं।

पेंट्री स्पेस में लगा ATM

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा उपलब्ध कराए गए इस एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से अस्थायी पेंट्री स्पेस के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले क्यूबिकल में लगाया गया है।  ट्रेन के चलते समय सुरक्षा और आसानी से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मशीन को शटर डोर द्वारा सुरक्षित किया गया है।

यह संशोधन मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया, जहां यात्रा के दौरान एटीएम को चालू रखने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और उपकरणों के साथ नामित कोच को अपग्रेड किया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ स्वप्निल नीला ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि एटीएम की स्थापना सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। उन्होंने कहा, "आज सुबह ट्रेन एटीएम कोच के साथ मुंबई पहुंची है. यह एक अनूठी पहल है और हमें उम्मीद है कि यह यात्रियों के लिए एक मूल्यवान सुविधा के रूप में काम करेगी।

बिना किसी रुकावट के निकाल सकेंगे पैसे

सेवा लागू होने के  बाद, यह ऑनबोर्ड एटीएम सुविधा यात्रियों को यात्रा के दौरान वित्तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करेगी, जो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा आकस्मिक आवश्यकताओं वाले यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। एटीएम को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिससे ट्रेन गतिशील रहने पर भी लेन-देन निर्बाध रूप से किया जा सकेगा। यह पहल भारतीय रेलवे की यात्री अनुभव को सशक्त बनाने एवं पारंपरिक राजस्व मॉडल से आगे बढ़ते हुए नवाचार को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भुसावल मंडल इस दिशा में नेतृत्व करते हुए अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी इस प्रकार की सेवाएं शुरू करने की संभावनाओं का अन्वेषण कर रहा है, जिससे रेल यात्रा अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित एवं यात्री-मुखी बन सके।

ये भी पढ़ें: मंदिर में बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत: लड़की की चोरी-छिपे खींची फोटो, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

 

ये भी पढ़ें: ओडिशा से श्रीलंका होते हुए महाराष्ट्र पहुंचा कछुआ, वैज्ञानिक भी हैरान!

Tags :
ATM in Train IndiaATM Installed in TrainFirst ATM in Indian TrainIndian Railways ATM ServiceIndian Railways New FacilityMumbai-Manmad Panchwati ExpressOnboard ATM IndiaPanchwati Express ATMPanchwati Express IndiaRailway Digital Services IndiaRailway Innovations IndiaTrain with ATM Facilityट्रेन में एटीएम सुविधाट्रेन में एटीएम स्थापितपंचवटी एक्सप्रेस एटीएमपंचवटी एक्सप्रेस भारतभारत में ऑनबोर्ड एटीएमभारतीय ट्रेन में पहला एटीएमभारतीय रेलवे एटीएम सेवामुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेसरेलवे डिजिटल सेवाएं भारतरेलवे नवाचार भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article