• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Asaram Bail: आसाराम की जमानत पर पीड़ित परिवार ने जताई चिंता, कहा - स्वयंभू बाबा कुछ भी कर सकता है!

Asaram Bail: रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम बापू को शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा मेडिकल आधार पर तीन महीने की तात्कालिक जमानत दी गई।
featured-img

Asaram Bail: रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम बापू को शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा मेडिकल आधार पर तीन महीने की तात्कालिक जमानत दी गई। इस निर्णय के बाद पीड़िता के पिता ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब उनके परिवार को और भी ज्यादा खतरा हो गया है क्योंकि यह स्वयंभू बाबा कुछ भी कर सकता है।

पीड़ित ने दर्द किया बयां

यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत के वक्त कहा कि जब आसाराम जेल में थे, तब हमारे लिए जीत थी। लेकिन, अब वह हर किसी को मैनेज कर रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि कोर्ट उन्हें बार-बार अंतरिम जमानत क्यों दे रहा है। पहले सात दिनों के लिए, फिर 12 दिनों के लिए, फिर दो महीने और ढाई महीने के लिए और अब तीन माह के लिए जमानत मिली। उन्होंने अपने वकील पर भी आरोप लगाया कि हमने उसे सारे दस्तावेज दिए थे। इसके बाद भी उसने अदालत में आपत्ति दाखिल नहीं की और हमें लगातार भागदौड़ लगवाई। वह हमें धोखा दे रहा है।

Asaram Bail

मेडिकल आधार पर जमानत

आसाराम के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता शालिन मेहता ने कोर्ट में तर्क दिया कि 86 साल के आसाराम हृदय और किडनी की बीमारियों से पीड़ित हैं। उनके इलाज के लिए केवल आयुर्वेदिक पंचकर्म ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जोधपुर स्थित एक आयुर्वेदिक केंद्र में आसाराम का इलाज शुरू हुआ है और यह तीन महीने तक चलेगा। बता दें कि पीड़ित परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। घर के बाहर एक गार्ड और दो बंदूकधारी भी तैनात हैं। पीड़िता के घर के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। स्थानीय कोतवाली पुलिस को रात के वक्त गश्त करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि आसाराम को रेप मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें:

Ujjain New Train: उज्जैन को मिली नई ट्रेन की सौगात, रंग लाया सांसद का प्रयास!

Amit Shah Statement: 15-20 साल तक देश की सत्ता पर किसी का नंबर नहीं लगने वाला, जो करना है, हमें ही करना है: अमित शाह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज