Anurag Kashyap: 'अब ब्राह्मणों को शर्म आ रही है...' अनुराग कश्यप का बयान ! सेंसर बोर्ड को क्या बोला ?
Anurag Kashyap Controversy: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। अनुराग कश्यप ने अपकमिंग फिल्म फुले की रिलीज में हो रही देरी पर आपत्ति जताई थी। (Anurag Kashyap Controversy) मगर इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अनुराग कश्यप इन आलोचनाओं को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं। क्या है पूरा मामला? समझते हैं...
'अब ब्राह्मणों को शर्म आ रही है'
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों फिल्म फुले को लेकर चल रहे विवाद पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पोस्ट में अनुराग कश्यप ने कहा कि मेरा पहला नाटक ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले पर था। अगर भारत में जातिवाद नहीं होता तो उनको लड़ने की क्या जरुरत थी? अनुराग कश्यप ने यह भी कहा कि अब ब्राह्मणों को शर्म आ रही है। यहां असली मूर्ख कौन है?
जाति व्यवस्था नहीं तो आप ब्राह्मण कैसे?
अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर यह भी कहा कि ब्राह्मण तय करें भारत में जातिवाद है या नहीं? उन्होंने कहा कि एक और फिल्म को भी भारत में रिलीज किए जाने से रोक दिया गया। इसके पीछे हवाला दिया गया कि अब भारत में जाति व्यवस्था खत्म हो चुकी है। इसका जिक्र करते हुए अनुराग कश्यप ने पूछा कि अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं? इसके साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए।
अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड को भी कोसा
फुले फिल्म की रिलीज से पहले इस पर शुरु हुए विवाद को लेकर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड पर भी हमला बोला। फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा कि जब फिल्म सेंसरशिप के लिए जाती है, तब बोर्ड में चार ही सदस्य होते हैं। ऐसे में बाकी लोगों तक फिल्म कैसे पहुंच सकती है? उन्होंने सेंसर बोर्ड की प्रणाली को धांधली वाली बताते हुए सेंसर शिप की पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़े किए। कश्यप ने कहा कि समाज की असहज सच्चाई सामने लाने वाली कई फिल्में रिलीज ही नहीं हो पा पातीं।
यह भी पढ़ें: अक्षय-माधवन और अनन्या की 'केसरी चैप्टर 2' ने जीता सेलेब्स का दिल, विक्की कौशल व उर्मिला बोले- 'मिस न करें'
यह भी पढ़ें: ओरी ने वेट लॉस के लिए की ऐसी गलती कि हो गईं ये दिक्कतें, आप भी हो जाएं सावधान