Ants Smuggling: 5 हजार चीटिंयों की कीमत 9 हजार डॉलर ! तस्करी के शक में दो गिरफ्तार
Ants Smuggling: अभी तक आपने मादक पदार्थ, गोल्ड या कछुआ-सांप जैसे जीवों की तस्करी की बात सुनी होगी। मगर अब चीटिंयों की भी तस्करी की बात सामने आ रही है। (Ants Smuggling) हालांकि यह भारत का मामला नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका का मामला है। यहां दो युवकों को चीटिंयों की तस्करी के शक में पकड़ा गया है। इनके पास करीब पांच हजार चीटिंया मिली हैं। जिनकी कीमत 9 हजार डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। क्या है पूरा मामला? तफ्सील से समझिए...
चींटियों की तस्करी की आशंका
चीटियों की तस्करी से जुड़ा यह मामला अफ्रीकी देश केन्या का है। जहां दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस को शक है कि दोनों चींटियों की तस्करी की फिराक में थे। इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में चीटिंयां भी बरामद की हैं, इन चीटियों की संख्या करीब पांच हजार बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन चीटिंयों की अनुमानित कीमत 9 हजार डॉलर से ज्यादा हो सकती है। अब यह मामला केन्या की अदालत तक पहुंच चुका है। अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी।
दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
अदालत में दोनों युवकों की ओर से बताया गया कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि चीटियों को इस तरह अपने पास रखना अवैध है। दोनों युवकों की ओर से बताया जा रहा है कि उन्होंने तस्करी के मकसद से चीटियों को अपने पास नहीं रखा। वह तो सिर्फ मौज मस्ती के लिए चीटियों को लेकर जा रहे थे। मगर इस बीच पुलिस को किसी ने इस बारे में सूचना दे दी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है।
केन्या में पहले भी आया ऐसा मामला
युवकों की सफाई पेश करने के बाद अदालत ने इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला ना लेने की बात कही है। इस मामले में दो हफ्ते बाद फैसला सुनाया जा सकता है। इस बीच लोग इस बात से हैरान हैं कि क्या अब सांप और कछुआ जैसे जानवरों के बाद चीटिंयों की भी तस्करी होने लगी है? चीटियों की तस्करी क्यों की जाती है? इस तरह के कई सवाल अब लोगों की तरफ से पूछे जा रहे हैं। क्योंकि केन्या में इससे पहले भी चीटिंयों की तस्करी का एक मामला सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के आसमान में दिखे फाइटर जेट्स, पाकिस्तान में मचा हड़कंप – जल्द कुछ बड़ा होने वाला है?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का कबूलनामा: 30 साल से आतंक को पाल रहा है मुल्क, खुद मानी गंदी सच्चाई
.