• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant Ambani: अनंत अंबानी ने क्यों रुकवाई मुर्गियां ले जा रही गाड़ी? अब सब कर रहे तारीफ

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने द्वारका पदयात्रा के दौरान एक गाड़ी रुकवा सैकड़ों मुर्गियां खरीद लीं।
featured-img

Anant Ambani Video Viral: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका की पदयात्रा कर रहे हैं। (Anant Ambani Video Viral) इस बीच आज अनंत अंबानी सैकड़ों मुर्गियों के साथ नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के बाद अनंत अंबानी की तारीफ भी कर रहे हैं और सैकड़ों मुर्गियों की जान बचाने पर अनंत अंबानी के पक्षी प्रेम को सराह रहे हैं।

अनंत अंबानी ने क्यों रोकी मुर्गियों से भरी गाड़ी ?

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों जामनगर से द्वारका की पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी यात्रा का यह पांचवां दिन है, इस बीच आज अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा किया कि अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके पक्षी प्रेम की सराहना कर रहे हैं। दरअसल अनंत अंबानी को पदयात्रा के दौरान एक गाड़ी सैकड़ों मुर्गियों को ले जाती दिखी। अनंत अंबानी ने तुरंत इस वाहन को रुकवाया और गाड़ी में मौजूद सभी मुर्गियां खरीद लीं।

Anant Ambani Video Viral

अनंत अंबानी ने कैसे बचाई मुर्गियों की जान?

अनंत अंबानी ने मुर्गियां ले जा रहे चालक को सभी मुर्गियों के दाम दिए। यह सभी मुर्गियां कटने के लिए ले जाई जा रही थीं, मगर अनंत अंबानी ने इन्हें खरीदकर सैकड़ों मुर्गियों की जान बचा ली। अनंत अंबानी का कहना है कि वह इन सभी मुर्गियों को पालेंगे। इधर, अनंत अंबानी का इन मुर्गियों को खरीदते समय लिया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सैकड़ों मुर्गियों की जान बचाने के लिए अनंत अंबानी की तारीफ कर रहे हैं।

अब अनंत अंबानी की हो रही सराहना

अनंत अंबानी अपने 30वें बर्थडे के उपलक्ष्य में जामनगर से भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका की पदयात्रा कर रहे हैं। वह पिछले पांच दिन से रोजाना 10-12 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं, 10 अप्रैल को द्वारका पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इस बीच अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियों की जान बचाकर ना केवल अपने पक्षी प्रेम का इजहार किया, बल्कि उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल है। हर तरफ लोग अनंत अंबानी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली को लेकर CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ! अब क्या करेगी दिल्ली सरकार ? 

यह भी पढ़ें: Wakf Bill: वक्फ बिल पर TDP के तीनों सुझाव माने गए, कल विधेयक के सपोर्ट में करेगी वोट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज