Anant Ambani: धन नहीं, भक्ति का प्रदर्शन! अनंत अंबानी ने द्वारकाधीश के लिए छोड़ा सब कुछ, चले 130 किमी
Anant Ambani Padyatra: देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों श्रद्धा और भक्ति की राह पर हैं। उन्होंने जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पैदल यात्रा शुरू की है। इस विशेष पदयात्रा में अब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ जुड़ गए हैं। (Anant Ambani Padyatra) गुरुवार को बाबा बागेश्वर ने अनंत अंबानी के साथ कदम से कदम मिलाए और उनकी श्रद्धा की सराहना की। अनंत अंबानी की पदयात्रा का अंदाज बेहद अलग है...वे हर दिन देर रात उस समय यात्रा शुरू करते हैं जब सड़कों पर ट्रैफिक न के बराबर होता है। रात के अंधेरे में वे सुबह तक पैदल चलते हैं और फिर दिन में विश्राम करते हैं। अगले दिन वह अपनी यात्रा वहीं से शुरू करते हैं, जहां पिछली रात रुके थे।
10 अप्रैल को है अनंत का बर्थडे
अनंत अंबानी के द्वारा 8-9 अप्रैल को पहुंच जाने की उम्मीद है। वह प्रतिदिन 15-20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। इस मौके पर वह द्वारका के जगत मंदिर में द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद आशीर्वाद लेंगे। सूत्रों की मानें तो इस मौके पर उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं।
पिछले महीने पीएम मोदी को जामनगर में स्थित वनतारा (एनीमल रेस्क्यू सेंटर) घूमाने वाले अनंत अंबानी का पदयात्रा में नया अंदाज देखने को मिला है। वह पूरे तरीके से भक्ति में सराबोर दिख रहे हैं। अनंत अंबानी अपने पिता के साथ प्रयागराज महाकुंभ भी गए थे। अंबानी अपनी पदयात्रा में एंबुलेंस के साथ चल रहे हैं। कोई भी घायल जानवर मिलता है तो उसे तुरंत रेस्क्यू किया जाता है। पिछले दिनों उन्होंने काफी संख्या में कटने जा रही मुर्गियों को बचाया था।
जानिए मीडिया से क्या बोले अनंत अंबानी?
बाबा बागेश्वर के पदयात्रा में जुड़ने के मौके पर अनंत अंबानी ने कहा कि द्वारकाधीश सबके राजा, उन्होंने ही पैदल चलने की ताकत दी है। अनंत अंबानी ने कहा कि पशुओं से उनका प्रेम नया नहीं है। अनंत ने खुलासा किया और कहा कि बचपन में मेरी मां ने यह सीख दी थी कि पशुओं से प्रेम करना चाहिए। अनंत अंबानी ने कहा मेरे दिल में पशुओं के लिए बहुत प्रेम है।
अनंत अंबानी ने पदयात्रा में लोगों के जुड़ने पर कहा कि मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इतने लोग जुड़ेंगे। अनंत अंबानी ने कहा कि वह युवाओं से यही कहेंगे कि भगवान से प्रेम करो। भगवान जो दें उसे हाथ जोड़कर खुशी-खुशी ग्रहण करें।
यह भी पढ़ें:
गर्मियों में भी रहना है तरोताजा, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये फल, नहीं होगी पानी की कमी
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में नया मोड़, ड्रैगन ने लगाया 34% टैरिफ, दुनिया में मचा हड़कंप