Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृत पाल सिंह को असम से पंजाब क्यों ला रही पुलिस? हट सकता NSA!
Amritpal Singh Punjab: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृत पाल सिंह को असम से पंजाब लाया जा रहा है। अमृतपाल को पंजाब लाए जाने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा। (Amritpal Singh Punjab) 22 अप्रैल को अमृत पाल पर लगे NSA की अवधि भी खत्म हो रही है, ऐसे में अब अमृत पाल से NSA हटेगा या जारी रहेगा? इसको लेकर भी फैसला होना है। फिलहाल पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेने के लिए असम रवाना हुई है। क्या है पूरा मामला? जानते हैं...
अमृतपाल सिंह पर क्यों लगा NSA?
अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। फरवरी 2023 को अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने के मामले में अमृतपाल सिंह पर NSA लगाया था। इस घटना को लेकर अमृतपाल के कई सहयोगियों को भी पकड़ा गया। इन पर भी NSA लगाया गया। मगर पिछले दिनों अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले में शामिल अमृतपाल के सहयोगियों से NSA हटाया जा चुका है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अजनाला कोर्ट में पेशी के बाद अमृतपाल से भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA की धारा हटा ली जाएंगी।
असम से पंजाब क्यों लाया जा रहा?
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को अब पंजाब लाया जा रहा है। दरअसल, अमृतपाल पर लगे NSA की अवधि कुछ दिनों में खत्म होने वाली है। ऐसे में पंजाब पुलिस NSA की अवधि खत्म होने से पहले अमृतपाल को पंजाब लाने के लिए असम रवाना हुई है। अब जल्द ही अमृतपाल को पंजाब पुलिस डिब्रूगढ जेल से पंजाब लेकर आएगी। यहां पुलिस स्टेशन पर हमले के मामले में उसे अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही अमृतपाल पर लगी NSA की धाराओं को लेकर कोई फैसला हो सकता है। फिलहाल पुलिस अमृतपाल को लेने के लिए असम पहुंची है, उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया जाएगा।
जेल से जीत चुका निर्दलीय चुनाव
अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में जेल में बंद अमृतपाल का दबदबा इतना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जेल में रहते हुए ही उसने खडूर साहिब सीट से निर्दलीय जीत दर्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वारिस पंजाब दे अमृतपाल को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। वारिस पंजाब दे ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को अमृतपाल का प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। तो इस बीच उससे NSA हटाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन कयासों की एक वजह यह भी है कि पुलिस थाने पर हमले के मामले में अमृतपाल के साथियों पर भी NSA लगा था। मगर पपलप्रीत सहित अमृतपाल के अन्य सहयोगियों से अब NSA हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिजनेस छोड़ थामा डिलीवरी बैग, जोमैटो बॉय की ये कहानी सबको सोचने पर मजबूर कर देगी!
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है ‘न्यूक्लियर मिसाइल’ आर्टिकल 142, जिससे सुप्रीम कोर्ट बदल देता है संसद के फैसले