• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

America Viral Video: 'अब धरती पर हमारी कहानी खत्म...!' अमेरिकी पैसेंजर ने ऐसा क्यों बोला?

अमेरिका में 200 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहे विमान के लैंड करते वक्त फ्रंट गियर टूट गया। इसके बाद क्या हुआ?
featured-img

America Airlines Plane Video: अमेरिका में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां एक एयरलाइंस का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। (America Airlines Plane Video) हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी पैंसेजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर एक अमेरिकी पैंसेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

लैंड करते वक्त टूटा विमान का पहिया

अमेरिकी में एक एयरलाइंस का विमान लैंड करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया। इस विमान ने फ्लोरिडा से प्यूर्टो रिको के सैन जुआन के लिए उड़ान भरी थी। मगर लैंडिंग के वक्त इसके फ्रंट लैंडिंग गियर में समस्या आ गई। विमान जब रनवे पर लैंड कर रहा था तो इसका एक पहिया अचानक से टूट गया। इसके बाद विमान के नीचे से धुआं उठने लगा। वहीं अचानक हुए इस घटनाक्रम से विमान में सवार यात्री भी घबरा गए। विमान में सवार यात्री इस घटना से इतना डर गए कि उन्हें रोना आ गया।

America Airlines Plane Video

विमान में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री

इस विमान में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लैंडिंग के दौरान विमान का फ्रंट लैंडिंग गियर का व्हील टूट गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ ही देर बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षित टैक्सीवे तक पहुंचाया गया। इसके बाद विमान को टर्मिनल तक पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विमान कंपनी की ओर से इस घटना को लेकर पुष्टि की गई है। विमान कंपनी का कहना है कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया, किसी पैसेंजर या क्रू को चोट नहीं आई है।

'धरती पर अब हमारी कहानी खत्म...'

विमान की लैंडिंग के दौरान हुए इस घटनाक्रम पर विमान में सवार पैंसेजर ने वीडियो शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में विमान की खिड़की के बाहर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। जबकि विमान के अंदर यात्रियों के रोने की आवाज आ रही हैं। एक अन्य पैसेंजर ने विमान की लैंडिंग गियर टूटने को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने उस डर को बताते हुए लिखा कि कुछ पलों के लिए हमें लगा कि अब धरती पर हमारी कहानी खत्म हो गई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump: तुम बेवकूफ, भयानक लोग...रुस- यूक्रेन विवाद पर क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रम्प?

यह भी पढ़ें: Viral News: बीच नदी नांव में चिंगारी ने धारण किया विकराल रूप, चली गई 148 लोगों की जान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज