नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

सीरिया में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को संपर्क में रहने की अपील की है।
01:06 AM Dec 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए रखा है।

सीरिया में तनावपूर्ण स्थिति बना हुआ है। इस भारतीय दूतावास का संचालन राजधानी दमिश्क में सामान्य रूप से जारी है। जानकारी के मुताबिक भारतीय दूतावास से सभी भारतीय नागरिकों संपर्क में है। दूतावास लगातार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। दूतावास सीरिया की स्थिति पर नजर बनाए रखा है।

भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के संपर्क में

सीरिया के हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास एक्टिव है। भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए रखा है। इसके अलावा दूतावास सीरिया के मौजूदा हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। जानकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर दूतावास भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

सीरिया में स्थिति गंभीर

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीरिया में अगर भारतीय नागरिकों की स्थिति की बात करेंगे, तो अब तक सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं दूतावास ने सभी नागरिकों से स्थानीय नियमों और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। भारत ने सीरिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है।

भारतीय नागरिकों को सीरिया यात्रा से बचने की सलाह

सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं भारत सरकार ने सीरिया में रहने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे जल्द-से-जल्द मौजूद फ्लाइट पकड़ कर वापस आ जाने का प्रयास करें।

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इस्लामी विद्रोहियों ने बीते गुरुवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया है। वहीं हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है, जिसमें भारतीय भी हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सीरिया में रहने वाले भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें।

सीरिया यात्रा से बचे भारतीय

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

Tags :
AdvisoryEmbassyHelpline Numbers for Indians in SyriaIndian Students in SyriaIndiansIndians being evacuated in SyriaIndians in SyriaMinistry of External AffairsMinistry of External Affairs' Syria Travel AdvisorySafeSafety of Indians in SyriaSituation in SyriasyriaSyria CrisisSyria SafetySyria TravelSyria WarTravel AdviceTravel Advice for Indians in SyriaWhat the Syrian Embassy saidएडवाइजरीदूतावासभारतीययात्रा सलाहविदेश मंत्रालयविदेश मंत्रालय की सीरिया यात्रा एडवाइजरीसीरियासीरिया दूतावास ने क्या कहासीरिया में भारतीयसीरिया में भारतीय छात्रसीरिया में भारतीयों की सुरक्षासीरिया में भारतीयों के लिए यात्रा सलाहसीरिया में भारतीयों को निकाला जा रहा हैसीरिया में हालातसीरिया यात्रासीरिया युद्धसीरिया संकटसीरिया सुरक्षासुरक्षित

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article