नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एक्टर सैफ अली खान पर घर में चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला

एक्टर सैफ अली खान पर एक अज्ञात शख्स ने घर पर 2 से 3 बार चाकू से हमला किया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
09:31 AM Jan 16, 2025 IST | Shiwani Singh

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) से जुड़ी शॉकिंग ख़बर सामने आई है। सैफ पर चाकू से हमला (attack saif ali khan) हुआ है। उन पर ये हमला कहीं और नहीं बल्कि उनके घर पर हुआ। घर में घुसे चोर ने देर रात करीब 2 बजे उन पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक्टर घायल हो गए। फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

6 बार चाकू से वार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान पर चोर ने 6 बार चाकू से वार किया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें लगी चोट चाकू के हमले से आई है या चोर के साथ हुई हाथापाई में।

मुंबई पुलिस ने क्या बताया

मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान (saif ali khan news) और करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में बुधवार-गुरुवार की देर रात करीब 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया। अज्ञात शख्स और सैफ के बीच हाथापाई हुई। उसी दौरान व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ अली खान पर ये हमला क्यों और कैसे हुआ इस मामले की जांच जारी रही है। अज्ञात हमलावर पर FIR दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी

बांद्रा के जिस इलाके में सैफ और करीना का घर है वहां सीसीटीवी लगे हैं। एक्टर के घर के अंदर और बाहर भी सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि चोर घर के अंदर दाखिल कैसे हुआ और हमला करके तुरंत फरार कैसे हो गया।

हमले के वक्त कहां थी करीना

जिस वक्त सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान घर के अन्य सदस्य कहां थे इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 9 घंटे पहले करीना कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। जिससे पता चलता है कि करीना ने अपनी बहन करिश्मा, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। करीना के इस पोस्ट को बहन करिश्मा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि पति सैफ पर हमले के वक्त करीना घर पहुंच गई थी या अपनी गर्ल गैंग के साथ थीं।

 

डॉक्टर ने क्या बताया

घायल अवस्था में सैफ (saif ali khan attack)  को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान जब अपने घर पर सो रहे थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया। इस हमले में सैफ घायल हो गए। उन्हें सुबह लगभग 3 बजे के करीब अस्प्ताल लाया गया। हमले में उन्हें 6 चोटे आई हैं। दो जगह गंभीर चोट लगी है। उनका ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद साफ हो जाएगा की सैफ की हालात कैसी है।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
Actor Saif Ali KhanActor Saif Ali Khan Attacked with Knife at HomeActress Kareena Kapoorattack saif ali khanKareena kapoorlilavati hospital mumbai burglarysaid ali khanSaif Ali Khansaif ali khan attackSaif Ali khan hospitalisedsaif ali khan housesaif ali khan injuredsaif ali khan newssaif ali khan news todaySaif Ali khan surgerysaif ali news homesaif newssaif stabbedsaifali khansail ali khan and kareena kapurscufflewhat happened to saif ali khanसैफ अली खान और करीना कपूरसैफ अली खान न्यूजसैफ अली खान पर चाकू से हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article