नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

DPS समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में मांगे गए 30 हजार डॉलर

दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए बीती रात 8 दिसंबर को लगभग 1.30 बजे स्कूलों को भेजा गया था।
09:33 AM Dec 09, 2024 IST | Shiwani Singh

एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी (delhi school receive bomb threat) मिली है। इस बार दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों समेत 40 स्कूल को धमकी (40 delhi schools receive bomb threat) भरा ईमेल भेजा गया है। इन 40 स्कूलों में मुख्य तौर पर आरके पुरम स्थित डीपीएस और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरा इमेल भेजा गया है। धमकी की जानकारी मिलने बाद स्कूल ने तुरंत स्कुल को खाली कराया और बच्चे को घर भेज दिया।

बम होने की पुष्टी नहीं हुई

इसके बाद धमकी के बारे में फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहूंची। स्कूल परिसरों की तलाशी ली गई। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के बम (schools receive bomb threat) होने की पुष्टी नहीं हुई है।

कब मिला ईमेल और क्या लिखा था?

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बीती रात 8 दिसंबर को 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में दावा करते हुए लिखा गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल में ब्लास्ट रोकने के बदले 30 हजार डॉलर की डिमांड भी की गई।

मामले की जांच जारी

इमेल कहां से क्या और किसने भेजा इसके लिए आईपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं एहतियातन ज्यादातर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।

पहले भी मिल चुकी है स्कूलों को बम धमकी

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी कई बार मिल चुकी है। ताजा मामलो में लगभग 1 से दो महीने पहले दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली थी। इस धमकी में दिल्ली समेत हैदराबाद और देश के अन्य सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी। सबसे पहले तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली, जिसके बाद देशभर में इससे एफिलेटेड स्कूलों में अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि जांच के बाद यह धमकी अफवाह साबित हुई थी।

वहीं 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार तेज धमाके बाद गिर गई थी। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की दुकानें और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। धमाके की वजह से इमारत की दीवार में भी छेद हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं आई।

Tags :
Bomb Threatdelhi school receive bomb threatdps receive bomb threatschool receive bomb threat via email 40 delhi schools receive bomb threatईमेल के जरिए मिली बम धमकीडीपीए बम धमकीदिल्ली में 40 स्कूलों की मिली बस की धमकीदिल्ली स्कूल बम धमकीदिल्ली स्कूल बम धमकी ईमलेदिल्ली स्कूलों को मिली बम की धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article