नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत में पैर पसार रहा है HMPV वायरस, देशभर में आ चुके हैं अब तक इतने मामले

भारत में एचएमपीवी वायरस का नया मामला सामने आया है। असम में 10 महीने का बच्चा एचएमपीवी पॉजिटिव पाया गया है, बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
06:52 PM Jan 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan
असम में पाया गया 10 महीने का बच्चा एचएमपीवी पॉजिटिव।

चीन से भारत पहुंचा एचएमपीवी वायरस अब देश में तेजी से पैर पसार रहा है। अब असम में सिर्फ 10 महीने का बच्चा एचएमपी वायरस का पहला केस सामने आया है। असम के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के लखीमपुर में 10 महीने के एक बच्चे को एचएमपीवी पॉजिटिव पाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में धीरे-धीरे ये वायरस पैर फैला रहा है और खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

असम में 10 महीने का बच्चा एचएमपीवी पॉजिटिव

असम के लखीमपुर में 10 महीने के एक बच्चे के एचएमपीवी पॉजिटिव मिलने के बाद राज्यभर में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को लेकर सक्रियता बरती है और बच्चे को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एडमिट कराया है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चा खतरे से बाहर है और उसकी हालात स्थिर हैं।

देशभर में 15 से ज्यादा एचएमपीवी पॉजिटिव के मामले

बता दें कि भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। भारत में अब तक कुल 16 मामले सामने आए हैं। असम के अलावा पुडुचेरी में भी एक तीन साल का बच्चा HMPV पॉजिटिव पाया गया था, हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक है। देश में एचएमपीवी वायरस के सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में पहला केस आने पर कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है और इससे निपटने के लिए तैयार है। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग राज्य भी इसको लेकर सावधानी बरत रहे हैं। जैसे पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इसके अलावा गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV केसे पर निगरानी रखने का आदेश दिया है।

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?

चीन से निकला ह्यूमन मेटान्यूमोवायर (HMPV) दुनियाभर में पैर पसार रहा है। बता दें कि एचएमपीवी एक सांस से जुड़ी बीमारी है। इस वायरस में सांस की नली संक्रमित होती है और जो निचले और ऊपरी सांस की नली में इंफेक्शन का कारण बनता है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम ही उपाय है। एचएमपीवी संक्रमण के सामान्य लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार शामिल है, वहीं कुछ मामलों में संक्रमण से सांस फूलना और नाक बंद होना भी शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Weight Loss Diet : इन चीजों के सेवन से सेहतमंद तरीके से दूर होगा मोटापा, नाश्ते में जरूर करें शामिल

Tags :
10 month old child infected in LakhimpurAssam 10 month old child infected with HMP virusattacks children and elderlyfirst case revealedHealth Department of AssamHealth Ministry alertsHMPV positiveHMPV virus is spreading rapidly in the countryHMPV virus reached India from Chinavirus spread Virus continues to spreadअसम 10 महीने का बच्चा एचएमपी वायरस से संक्रमितअसम का स्वास्थ्य विभागएचएमपीवी पॉजिटिवचीन से भारत पहुंचा एचएमपीवी वायरसदेश में तेजी से पैर पसार रहा एचएमपीवी वायरसपहला केस आया सामनेबच्चे और बुजुर्ग पर वायरस का अटैकलखीमपुर में 10 महीने का बच्चा संक्रमितवायरस पैर पसार रहास्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article