नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

X पर बड़ा साइबर हमला! मस्क ने यूक्रेन पर जताया शक, फिलिस्तीनी समर्थक ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

एलन मस्क के X पर बड़े साइबर अटैक से घंटों सेवाएं बाधित रहीं। फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने जिम्मेदारी ली।
12:00 PM Mar 11, 2025 IST | Rohit Agrawal

Cyber ​​Attack On X: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिसके कारण प्लेटफॉर्म की सेवाएं कई घंटों तक बाधित (twitter down) रहीं। एलन मस्क ने इस हमले को "बड़ा साइबर अटैक" बताते हुए कहा कि इसमें किसी देश या बड़े ग्रुप का हाथ हो सकता है। वहीं, फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

 

क्यों हुआ X (ट्विटर) का सर्वर डाउन?

सोमवार (10 मार्च) को दुनियाभर में X की सेवाएं कई घंटों तक बाधित (twitter down) रहीं। यूजर्स को फीड रिफ्रेश करने, पोस्ट अपलोड करने और कमेंट करने में दिक्कतें आईं। भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में लाखों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की। इंटरनेट सर्विसेस पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, वहीं भारत में दोपहर 3.30 बजे से रात 11.30 बजे तक X की सेवाएं प्रभावित रहीं।

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने इस घटना को "बड़ा साइबर अटैक" बताया। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा साइबर अटैक है। हो सकता है कि इसमें किसी बड़े ग्रुप या किसी देश का हाथ हो। हालांकि, इस अटैक के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है।" मस्क ने यह भी कहा कि X पर रोज साइबर अटैक होते हैं, लेकिन यह हमला बहुत तैयारी के साथ किया गया था।

किस हैकर ग्रुप ने ली जिम्मेदारी?

टेलीग्राम पर फिलिस्तीन समर्थक कुख्यात हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है। ग्रुप ने कहा कि उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक के जरिए X के सर्वर को डाउन किया। DDoS अटैक में हैकर्स किसी वेबसाइट या सर्वर पर इतना अधिक फर्जी ट्रैफिक भेजते हैं कि वह ठप हो जाता है।

भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को हुई परेशानी

Downdetector के अनुसार, भारत में सोमवार को 2,200 से ज्यादा यूजर्स ने X की सेवाओं में समस्या की शिकायत की। अमेरिका में 40,000 से ज्यादा और ब्रिटेन में 10,800 यूजर्स ने रिपोर्ट दर्ज की। 56% यूजर्स को ऐप चलाने में दिक्कत आई, जबकि 33% ने वेबसाइट में समस्या (x down) होने की बात कही।

 

X पर पहले भी हो चुके हैं साइबर अटैक

X को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। 2022 में एलन मस्क ने इसे खरीद लिया और इसका नाम बदल दिया। मार्च 2023 में भी X की सेवाएं एक घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रही थीं। तब यूजर्स को लिंक और लॉगइन में समस्या का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

टैरिफ पॉलिसी से शेयर बाजार में हाहाकार! अंबानी-मस्क समेत 322 अरबपतियों की दौलत डूबी

कौन हैं रोशनी नादर मलहोत्रा जो रातोंरात बन गईं एशिया की सबसे अमीर महिला

Tags :
Dark Storm TeamDDoS AttackElon MuskHackingTech NewsTwitter DownX Cyber Attack

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article