WhatsApp Update: वॉट्सएप में जुड़ रहा नया म्यूजिक फीचर, अब दोस्तों को भेजें अपने फेवरेट गाने
WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक खास फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे अब यूजर्स Spotify से अपने पसंदीदा गाने सीधे WhatsApp चैट में शेयर कर सकेंगे।
लंबे समय से था इस फीचर का इंतजार
यूजर्स इस फीचर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब वॉट्सएप ने इसे बीटा वर्जन 25.8.10.72 में टेस्ट करना शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस नए फीचर से WhatsApp का इस्तेमाल करने का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।
क्या है Spotify इंटीग्रेशन?
अब तक वॉट्सएप पर यूजर्स केवल टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और डॉक्युमेंट शेयर कर पाते थे। लेकिन इस नए अपडेट के बाद यूजर्स Spotify से सीधे अपने मनपसंद गाने भी शेयर कर सकेंगे। जब आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो सीधे WhatsApp के जरिए उसे अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। यह फीचर म्यूजिक शेयरिंग को बेहद आसान और मजेदार बना देगा।
ऐसे करें Spotify से गाने शेयर
- सबसे पहले Spotify ऐप खोलें और वह गाना सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
- गाने पर क्लिक करें और "शेयर" के ऑप्शन पर जाएं।
- शेयर विकल्पों में अब आपको 'WhatsApp' का नया विकल्प भी दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें और फिर अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुनें।
- गाना शेयर होते ही आपके कॉन्टैक्ट को एक Spotify लिंक मिलेगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही गाना सीधे Spotify ऐप में प्ले हो जाएगा।
जल्द आएगा Android में भी
यह नया Spotify इंटीग्रेशन फिलहाल iOS बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद म्यूजिक शेयरिंग का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।
अब आपको अलग से गाने डाउनलोड करने या लिंक कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। सीधे Spotify से अपने पसंदीदा गाने WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे और दोस्तों के साथ म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: F-47 Fighter Jet: अमेरिका का नया 6th जेनरेशन फाइटर जेट, बोइंग को मिला 20 अरब डॉलर का ठेका