नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

WhatsApp Update: वॉट्सएप में जुड़ रहा नया म्यूजिक फीचर, अब दोस्तों को भेजें अपने फेवरेट गाने

WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है।
02:40 PM Mar 26, 2025 IST | Ritu Shaw

WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक खास फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे अब यूजर्स Spotify से अपने पसंदीदा गाने सीधे WhatsApp चैट में शेयर कर सकेंगे।

लंबे समय से था इस फीचर का इंतजार

यूजर्स इस फीचर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब वॉट्सएप ने इसे बीटा वर्जन 25.8.10.72 में टेस्ट करना शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस नए फीचर से WhatsApp का इस्तेमाल करने का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।

क्या है Spotify इंटीग्रेशन?

अब तक वॉट्सएप पर यूजर्स केवल टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और डॉक्युमेंट शेयर कर पाते थे। लेकिन इस नए अपडेट के बाद यूजर्स Spotify से सीधे अपने मनपसंद गाने भी शेयर कर सकेंगे। जब आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो सीधे WhatsApp के जरिए उसे अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। यह फीचर म्यूजिक शेयरिंग को बेहद आसान और मजेदार बना देगा।

ऐसे करें Spotify से गाने शेयर

जल्द आएगा Android में भी

यह नया Spotify इंटीग्रेशन फिलहाल iOS बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद म्यूजिक शेयरिंग का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।

अब आपको अलग से गाने डाउनलोड करने या लिंक कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। सीधे Spotify से अपने पसंदीदा गाने WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे और दोस्तों के साथ म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: F-47 Fighter Jet: अमेरिका का नया 6th जेनरेशन फाइटर जेट, बोइंग को मिला 20 अरब डॉलर का ठेका

Tags :
WhatsApp update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article