नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आपका WhatsApp कहीं और तो नहीं चल रहा? मिनटों में ऐसे करें चेक और तुरंत करें लॉगआउट!

WhatsApp के Linked Devices फीचर से आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है। अगर कोई अंजान डिवाइस दिखे, तो तुरंत लॉगआउट करें।
04:08 PM Mar 30, 2025 IST | Vyom Tiwari

आजकल ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है, लेकिन कई बार बिजी होने के कारण हमें इनके बारे में पता ही नहीं चलता। आज हम आपको एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से जान सकेंगे कि आपका WhatsApp अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है।

अपने WhatsApp अकाउंट की ऐसे जाने लॉगिन डिटेल 

WhatsApp की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें चैट्स और वीडियो-ऑडियो कॉल पूरी तरह से एनक्रिप्टेड होते हैं। यानी आपकी बातचीत को कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता। लेकिन अगर किसी के हाथ आपके अकाउंट की डिटेल लग जाए, तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

अगर आपको शक है कि कोई और आपके WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है, तो इसे पता करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में ही Linked Devices नाम का एक फीचर मौजूद है, जिससे आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन डिवाइसेज़ में लॉगिन है और कहां-कहां से एक्सेस किया जा रहा है।

कैसे करें  WhatsApp के Linked Devices फीचर का यूज

WhatsApp के Linked Devices फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। अगर आप iPhone यूजर हैं, तो सबसे पहले WhatsApp खोलें और Settings में जाएं। वहां आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपका WhatsApp किन-किन डिवाइस पर लॉग इन है। साथ ही, यह भी पता चलेगा कि कौन-से ब्राउज़र से आपका अकाउंट एक्सेस किया गया है और इसकी लोकेशन भी दिखेगी।

अगर आप Android यूजर हैं, तो WhatsApp खोलें और होम पेज पर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। यहां आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइसेज देख सकते हैं। अगर कोई अंजान डिवाइस दिखे, तो आप उसे तुरंत लॉग आउट कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
WhatsApp account safetyWhatsApp features updateWhatsApp hack preventionWhatsApp linked devicesWhatsApp login checkWhatsApp logout unknown deviceWhatsApp multi-device loginWhatsApp privacy settingsWhatsApp security checkव्हाट्सएप अकाउंट सेफ्टीव्हाट्सएप अपडेटव्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग्सव्हाट्सएप मल्टी डिवाइस लॉगिनव्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेजव्हाट्सएप लॉगिन चेकव्हाट्सएप सिक्योरिटी टिप्सव्हाट्सएप सेफ्टी फीचरव्हाट्सएप हैक प्रोटेक्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article