रियलमी GT 7 Pro: 16GB रैम और दमदार बैटरी के साथ जल्द भारत में लॉन्च!
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रियल मी अपने नए मॉडल GT 7 Pro में 16जीबी रैम के साथ ही दमदार बैटरी भी दे रही है। ये बैटरी फोन को लंबे समय तक चार्ज रखता है। हालांकि इसे कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक भारत में यह स्मार्टफोन 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है।
Realme GT 7 Pro के फीचर्स
रियलमी ने अभी अपने इस दमदार फोन को चीन में लॉन्च किया है। बता दें कि GT 7 Pro में कंपनी ने 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं इसके अलावा ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite से लैस है। जानकारी के मुताबिक ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रिनो 830 GPU प्रोसेसर दिया हुआ है। इतना ही नहीं फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम जैसे दो विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने 1टीबी तक की स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।
दमदार कैमरा
इसके अलावा इस फोन का कैमरा भी काफी अच्छा है। कंपनी ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया है। ये फोन 120एक्स तक के हाइब्रिड फोकस को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
लंबी चलेगी बैटरी
इस फोन में 6500 एमएएच की दमदार बैटरी कंपनी ने दी है। ये बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, आईपी68 स्टीरियो स्पीकर्स और टाइप-सी चार्जिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सिर्फ फोन कॉल का इस्तेमाल करने पर इस फोन की बैटरी 24 घंटे से अधिक समय तक चल सकती है.
Realme GT 7 Pro की कीमत
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे फीचर जब कंपनी ने दिए हैं, तो इसकी कीमती कितनी होगी। जानकारी के मुताबिक फोन की कीमत अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करती है। 12GB 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3699 युआन (करीब 43 हजार रुपये) रखी है। वहीं इसके 16GB 256GB मॉडल की कीमत 3899 युआन (करीब 46 हजार रुपये) है। फोन के 12GB 512GB मॉडल की कीमत 3999 युआन (करीब 47 हजार रुपये) है। वहीं इसके 16GB 512GB मॉडल की कीमत 4299 युआन और 16GB 1TB मॉडल की कीमत 4799 युआन (करीब 56 हजार रुपये) रखी गई है।