नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

90 सेकंड से 3 मिनट तक! इंस्टाग्राम ने रील्स की लंबाई बढ़ाई, जानें और क्या होगा नया!

अब Instagram पर यूजर्स को पहले से ज्यादा लंबी रील्स अपलोड करने का मौका मिलेगा। अब 3 मिनट तक की रील्स अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।
05:39 PM Jan 20, 2025 IST | Vyom Tiwari

Instagram new features: इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब क्रिएटर्स 3 मिनट तक की लंबी रील्स अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, इंस्टाग्राम अपने प्रोफाइल ग्रिड को भी बदलने वाला है। अब स्क्वेयर बॉक्स की जगह रेक्टेंगल बॉक्स दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, कंपनी जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जहां दोस्तों की लाइक की हुई रील्स को एक अलग सेक्शन में देखा जा सकेगा। ये सारे अपडेट्स क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर पाएंगे यूजर

इंस्टाग्राम के प्रमुख, एडम मोसेरी ने एक वीडियो में बताया है कि अब इंस्टाग्राम पर आप 3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकते हैं। पहले यह सीमा 90 सेकंड की थी, क्योंकि इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा ध्यान देता था।

उन्होंने कहा कि कई क्रिएटर्स ने उन्हें फीडबैक दिया कि 90 सेकंड का समय काफी कम है। इसलिए अब रील्स की लंबाई बढ़ाने का फैसला किया गया है। उनका मानना है कि इससे लोगों को अपनी कहानियां और बेहतर तरीके से शेयर करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, यूट्यूब ने भी अपने शॉर्ट्स वीडियो की समय सीमा बढ़ाकर 3 मिनट कर दी थी।

प्रोफाइल ग्रिड में अब स्क्वेयर की जगह रेक्टेंगल बॉक्स होंगे 

इंस्टाग्राम के प्रोफाइल ग्रिड पर अब स्क्वेयर की जगह रेक्टेंगल बॉक्स में कंटेंट दिखेगा। मोसेरी ने कहा कि कुछ यूजर्स को स्क्वेयर फोटो पसंद हैं और ये इंस्टाग्राम की पहचान रही है, लेकिन अब ज्यादातर अपलोड वर्टिकल ओरिएंटेशन में हो रहे हैं। इनको क्रॉप करना सही नहीं लगता। यह नया फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

दोस्तों की लाइक की हुईं Reels अलग से देख सकेंगे 

इंस्टाग्राम एक नए फीचर की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें Reels फीड में एक नया टैब होगा। इस टैब में वो वीडियोज दिखेंगे जिन्हें आपके दोस्तों ने लाइक किया है या जिन पर कमेंट किया है। यह फीचर पहले के एक्टिविटी फीड की तरह होगा, जहां आपको उन वीडियोज़ को दिखाया जाता था, जिन्हें आपके दोस्तों ने पसंद किया था।

यूट्यूब ने भी अपने शॉर्ट्स की लेंथ बढ़ाई थी 

कुछ महीने पहले, यूट्यूब ने अपने शॉर्ट वीडियो की लंबाई 90 सेकंड से बढ़ाकर 3 मिनट (180 सेकंड) कर दी थी। इसके बाद, यूट्यूब शॉर्ट्स अब शॉर्ट वीडियो कैटेगरी में नहीं, बल्कि वर्टिकल वीडियो कैटेगरी के प्लेटफॉर्म के रूप में बदल गए थे।

इसके बाद, इंस्टाग्राम के यूज़र्स ने भी रील्स की वीडियो लंबाई बढ़ाने की मांग तेज कर दी थी। उनका कहना था कि अगर उन्हें कोई लंबी बात या कहानी बतानी हो, तो 90 सेकंड बहुत कम होते हैं। अब इंस्टाग्राम ने उनकी मांग को पूरा कर दिया है, और अब यूज़र्स 3 मिनट तक की लंबी रील्स बना सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
3-minute reelsInstagram 3-minute reelsInstagram new featureInstagram profile grid changeInstagram reelsInstagram reels updateInstagram updateInstagram update 2025nstagram new featuresइंस्टाग्राम अपडेटइंस्टाग्राम के नए फीचर्सइंस्टाग्राम प्रोफाइल ग्रिडइंस्टाग्राम फीचरइंस्टाग्राम रील्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article