Chat GPT: अब फ्री में बनेगी Ghibli इमेज, सीईओ ने किया नए फीचर का ऐलान
Chat GPT: चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया जीपीटी-4ओ इमेज मेकर टूल तेजी से वायरल हो गया, और अपनी शुरुआत के सिर्फ दो दिनों बाद ही से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर Ghibli ट्रेंड इस तरह से वायरल हुआ की हर तरफ इसकी फोटोज दिखने को मिल रही हैं।
Ghibli इमेज जनरेटिव इतना लोकप्रिय हो गया कि वहाँ इमेज बनाने के को लेकर लगी होड़ , के कारण ChatGPT के सर्वर पर भारी दबाव पड़ा। इसके बाद सैम ऑल्टमैन ने रविवार को पोस्ट करके कहा कि यूजर्स को थोड़ा रुकना चाहिए ताकि उनकी टीम को भी नींद मिल सके। सैम ऑल्टमैन ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि ChatGPT इमेज जेन अब हर किसी के लिए मुफ्त कर दिया गया है। अब आप आसानी से बिना किसी परेशानी से अपने फोटोज बना सकतें हैं।
क्या है Ghibli ?
Ghibli एक तरह की फोटो बनाने का तरीका है जिसमें रंग हल्के होते हैं, चीजें साफ दिखती हैं और उसमें जादू जैसी चीजें होती हैं। ये तस्वीरें बहुत सुंदर लगती हैं। OpenAI के नए टूल से इस तरह की फोटो बनाना आसान है।
ऐसे बनाएं Ghibli पर फोटो
अब आप मुफ्त में Ghibli जैसी फोटो बना सकते हैं। इसके लिए ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें। चैट बॉक्स में ' ' दबाकर अपनी फोटो डालें। फिर लिखें "Ghiblify this" या "turn this image in Studio Ghibli theme"। थोड़ी देर रुकें, और आपकी Ghibli स्टाइल वाली फोटो तैयार हो जाएगी। आप इसे डाउनलोड करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे से हुई Ghibli की शुरुआत
Ghibli स्टाइल की फोटो जापान से आई है, क्योंकि इसे जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी ने शुरू किया था। इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी नाम के व्यक्ति ने बनाया था। यह कंपनी 'स्पिरिटेड अवे' और 'माय नेबर टोटोरो' जैसी अच्छी फिल्में बनाती है।
ये भी पढ़ें :