नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ChatGPT बना रहा नकली आधार-पैन कार्ड, जानिये कैसे करें असली की पहचान?

कुछ लोग AI टूल्स जैसे ChatGPT की मदद से असली जैसे दिखने वाले नकली आधार और पैन कार्ड तैयार कर रहे हैं।
03:34 PM Apr 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI भी बदल रहा है। कोई इसे फायदेमंद मानता है तो कुछ लोग इससे जुड़े खतरे भी बताते हैं।

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने AI टूल्स, जैसे ChatGPT का इस्तेमाल करके फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बना डाले।

इन नकली पहचान पत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके बाद से लोगों के बीच डिजिटल सिक्योरिटी और AI के गलत इस्तेमाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

फर्जी दस्तावेज बनाने का क्या है तरीका 

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT जैसे एआई टूल की मदद से ऐसे फर्जी आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं। इन कार्डों पर नाम, नंबर और दूसरी जानकारियां होती तो हैं, लेकिन उनमें कई गड़बड़ियां होती हैं। इनमें असली आधार या पैन नंबर नहीं होते, फिर भी इनकी तस्वीरें इतनी असली लगती हैं कि कोई भी आसानी से भ्रमित हो सकता है।

AI कुछ ही सेकंड में तैयार कर रहा आधार 

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। एक यूज़र ने पोस्ट किया, "ChatGPT कुछ ही सेकंड में नकली आधार और पैन कार्ड तैयार कर सकता है। ये एक गंभीर सिक्योरिटी खतरा बन सकता है। इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर थोड़ा कंट्रोल ज़रूरी है।"

कैसे होती है असली आधार और पैन कार्ड की पहचान

आधार कार्ड हर भारतीय को एक अलग पहचान देने के लिए बनाया गया है। इसमें 12 अंकों की एक यूनिक नंबर होती है जो किसी और से मेल नहीं खाती। इस कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग के साथ-साथ आपकी पर्सनल डिटेल्स भी होती हैं।

असल आधार कार्ड में एक खास सिक्योर QR कोड होता है, जो UIDAI की तरफ से डिजिटल तरीके से साइन किया गया होता है। इस QR कोड में आपकी फोटो और आपकी डेमोग्राफिक डिटेल्स होती हैं। अगर इस कोड को UIDAI के ऐप से स्कैन किया जाए, तो पता चल सकता है कि आधार असली है या नहीं।

कुछ ऐसा ही पैन कार्ड के साथ भी होता है। ये 10 अंकों की एक खास पहचान संख्या होती है, जो हर टैक्स भरने वाले को मिलती है। पैन कार्ड में भी एक सिक्योर QR कोड होता है, जिसमें आपकी डिटेल्स एन्क्रिप्टेड यानी कोड में छिपी हुई होती हैं। इस कोड को सिर्फ खास स्कैनर से ही पढ़ा जा सकता है।

क्या है इसका तकनीकी उपाय?

UIDAI ने आधार कार्ड को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नया सिक्योर QR कोड लॉन्च किया है। पहले वाले QR कोड में सिर्फ आधार से जुड़ी जरूरी जानकारी होती थी, लेकिन अब इसमें व्यक्ति की फोटो भी जुड़ गई है। ये नया QR कोड पूरी तरह से डिजिटल तरीके से साइन किया गया होता है, जिससे इसकी असली पहचान आसानी से की जा सकती है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
AI से फर्जी डॉक्युमेंट्सchatgpt fake idfake aadhaar card using AIUIDAI QR code securityआधार कार्ड असली नकली पहचाननकली आधार कार्ड कैसे बन रहा है

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article