नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगी ट्राई सीरीज, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

जिम्बाब्वे की टीम अगले कुछ महीनों में अपनी सरजमीं पर कई बड़ी सीरीज खेलने जा रही हैं।
07:24 PM Mar 27, 2025 IST | Akbar Mansuri

Zimbabwe Cricket: जिम्बाब्वे क्रिकेट में काफी सुधार की जरुरत हैं। इस टीम क्रिकेट स्तर पिछले कई सालों से गिरता ही गया हैं। अब जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आगामी घरेलू शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलने जा रही हैं। बता दें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 28 जून से लेकर 11 अगस्त तक घर पर सीरीज खेलेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

जिम्बाब्वे की सरजमीं पर अफ्रीका को कोई टेस्ट सीरीज खेले हुए एक दशक से ज्यादा का समय बीत गया हैं। दोनों टीमों के बीच जिम्बाब्वे की सरजमीं पर आखिरी बार साल 2014 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 28 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक होगा, जिसमें दोनों ही टेस्ट मैच बुलवायो के मैदान पर होंगे।

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेली जाएगी

जिम्बाब्वे की टीम अगले कुछ महीनों में अपनी सरजमीं पर कई बड़ी सीरीज खेलने जा रही हैं। इस दौरान न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका की मौजूदगी में एक त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का भी आयोजन होने जा रहा हैं। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी जिसमें फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा। सभी टीम को दूसरी टीम के खिलाफ 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

बता दें इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। जिसमें दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के सभी मैच जहां बुलवायो के मैदान पर होंगे तो वहीं पहला टेस्ट 30 जुलाई से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Cricket newsZimbabwe CricketZimbabwe Cricket Home SechduleZimbabwe Cricket TeamZimbabwe vs New ZealandZimbabwe vs South Africa

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article