• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खुशखबरी! पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म

जहीर और सागरिका ने अपने नवजात बच्चे की दो तस्वीरें साझा की हैं।
featured-img

Zaheer Khan News: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के घर खुशियां आई है। उनकी पत्नी सागरिका घटगे ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने बुधवार को एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और इसकी पुष्टि की। इस कपल ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें जहीर खान को बेटे को गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है, जबकि सागरिका जहीर के कंधों पर हाथ रखी हुई हैं। एक और फोटो में जहीर बेटे का हाथ थामे हुए देखे जा सकते हैं।

शादी के आठ साल बाद बने पिता

बता दें जहीर खान की आठ साल पहले 2017 में चक दे इंडिया अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी हुई। दोनों एक पार्टी के दौरान मिले थे और दोनों ने प्यार के खातिर दोनों ने धर्म की परवाह नहीं की और एक दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला किया। अब शादी के 8 साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी देते हुए लिखा कि घर बेबी ब्वॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान हैं।

सोशल मीडिया पर जताई अपनी ख़ुशी

जहीर और सागरिका ने अपने नवजात बच्चे की दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने बच्चे को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे अपने बच्चे की उंगलियां थामे हुए नजर आ रहे हैं। जहीर और सागरिका ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'आपके प्यार, कृतज्ञता और ऊपर वाले के आशीर्वाद से हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं।'

पोस्ट पर लगा बधाई का तांता

उनके इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया। अंगद बेदी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “वाहेगुरु।” हरभजन सिंह ने भी बधाई देते हुए लिखा, “आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।” इस पोस्ट के ज़रिए उनके जीवन के एक खूबसूरत नए अध्याय की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज